हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां के पटियालाकड़ गांव में गम का सन्नाटा पसरा है. गांव का होनहार बेटा और भारतीय वायुसेना के गौरव, 34 साल के विंग कमांडर नमांश स्याल अब नहीं रहे. शुक्रवार, 21 नवंबर को दुबई एयर शो के दौरान हुए तेजस लड़ाकू विमान क्रैश (Tejas Crash Dubai) में उनकी मौत हो गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि देश ने एक साहसी और समर्पित पायलट खो दिया (Who was Namansh Syal).
कौन थे विंग कमांडर नमांश स्याल? जिनकी दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में गई जान
Namnash Syal: Dubai Airshow 2025 के दौरान हुए तेजस लड़ाकू विमान क्रैश में विंग कमांडर Namansh Syal की मौत हो गई. उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नगरोटा बगवां के रहने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल अपने अनुशासन और बेहतरीन सेवा के लिए जाने जाते थे. उन्होंने हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीरा स्थित सैनिक स्कूल से पढ़ाई की. यहीं से उनके अंदर देश की सेवा करने का सपना मजबूत हुआ. भारत रक्षक वेबसाइट के मुताबिक, उन्हें 24 दिसंबर 2009 को भारतीय वायु सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. नमांश ने NDA के हंटर स्क्वाड्रन में ट्रेनिंग ली और वायु सेना एकेडमी से उड़ान भरी.
स्याल के परिवार में उनके माता-पिता, उनकी पत्नी और छह साल की बेटी है. उनकी पत्नी खुद भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं. पिता जगन नाथ सेना से रिटायर होने के बाद शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य रहे. मां बीना देवी गृहणी हैं.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, वह तमिलनाडु के सुलूर वायुसेना स्टेशन पर तैनात थे, जब उनके स्क्वाड्रन को एयर शो के लिए बुलाया गया. जब ये हादसा हुआ, उस समय उनके माता-पिता हैदराबाद में बेटे और बहू से मिलने गए हुए थे. गांव में स्याल परिवार का घर कई दिनों से बंद था.
ये भी पढ़ें: तेजस दुबई में क्रैश, हैरान दुनिया उठा रही साख पर सवाल! जवाब HAL और DRDO को देने हैं
दुबई एयर शो में क्या हुआ?दुबई एयर शो 17 नवंबर को शुरू हुआ था और 21 नवंबर को खत्म होना था. इसमें 150 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया था. भारत की ओर से ‘सूर्य किरण’ टीम और तेजस विमान शामिल होने पहुंचे थे. अंतिम दिन के वीडियो में दिखा कि उड़ान के दौरान तेजस विमान अचानक नीचे गिरा और ज़ोरदार धमाका हुआ.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी पायलट की बहादुरी को सलाम करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई. तेजस फाइटर प्लेन का यह दूसरा हादसा है. इससे पहले मार्च 2024 में जैसलमेर के पास तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, लेकिन तब पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गया था.
वीडियो: दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने पर डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया?
















.webp)




