The Lallantop

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी फिर विवादों में, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Social Media Influencer Orry को आज यानी गुरुवार को Mumbai Police की एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने सुबह 10 बजे पेश होना होगा. जानिए क्या है पूरा मामला और ऑरी का इससे क्या कनेक्शन है.

Advertisement
post-main-image
ऑरी को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. (Photo: ITG/File)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि, जिन्हें लोग ऑरी के नाम से जानते हैं, को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने उन्हें 252 करोड़ रुपये के एक ड्रग केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है. ऑरी को आज यानी गुरुवार, 20 नवंबर को सुबह दस बजे पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है मामला?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह केस मार्च 2024 का है. तब पुलिस को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक फैक्ट्री से 126.14 किलो मेफेड्रोन जब्त किया था. इसे आमतौर पर 'MD' के नाम से जाना जाता है. इसकी कीमत करीब 252 करोड़ रुपये बताई गई थी. इसी केस में पुलिस ने पिछले महीने मोहम्मद सलीम सुहैल शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसे दुबई से डिपोर्ट किया गया था.

सुहैल ने पुलिस के सामने पूछताछ में बताया था कि उसने बॉलीवुड सितारों और मशहूर हस्तियों के लिए कई रेव पार्टियां आयोजित की थीं. इन पार्टियों में ड्रग्स का खूब इस्तेमाल हुआ था. सुहैल ने बताया था कि दुबई के साथ-साथ भारत में भी उसने ऐसी पार्टियां ऑर्गनाइज की थीं. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस ने कोर्ट को दिए एक आवेदन में बताया था कि इन पार्टियों में फिल्म प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान, लोका, ओरी और NCP लीडर जीशान सिद्दीकी समेत कई और सेलिब्रिटी भी शामिल हुए थे. इसी केस में अब ऑरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
कौन हैं ऑरी?

मालूम हो कि ऑरी एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं और कई बॉलीवुड सितारों के दोस्त भी हैं. अक्सर उनकी फिल्मी हस्तियों के साथ तस्वीर सामने आती रहती है. उनकी तस्वीर खिंचवाने का एक खास अंदाज भी है, जिसमें वह व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखकर अपना सिर टिका लेते हैं. उनके इस अंदाज की इंटरनेट पर खासी चर्चा रहती है.

यह भी पढ़ें- रईसी के दिखावे में SUV को फ्यूल से धो डाला, इंस्टा इन्फ्लुएंसर की अखंड मूर्खता!

पहले भी विवादों में रह चुके हैं

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ऑरी किसी विवाद में फंसे हैं. इसी साल मार्च में जम्मू-कश्मीर के कटरा में पुलिस ने एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में ऑरी के खिलाफ FIR दर्ज की थी. FIR में ऑरी समेत और भी कई लोगों के नाम थे. पुलिस का कहना था कि इन लोगों ने एक कॉटेज के अंदर शराब पी थी, जबकि उन्हें बताया गया था कि माता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल जैसे पवित्र स्थान पर यह पूरी तरह से मना है.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट : पहले वैष्णो देवी कटरा गए फिर की शराब की पार्टी, ऑरी के खिलाफ हुई FIR

Advertisement