The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Man spills fuel out of car in an act of showoff video sparks controversy

रईसी के दिखावे में SUV को फ्यूल से धो डाला, इंस्टा इन्फ्लुएंसर की अखंड मूर्खता!

वायरल वीडियो 28 सेकेंड का है. इसमें नारंगी रंग की एक फोर्ड SUV दिख रही है. पीछे की विंडस्क्रीन पर भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की फोटो भी चस्पा है.

Advertisement
Man spills fuel out of car in an act of showoff video sparks controversy
सफेद रंग की टी-शर्ट पहने शख्स पेट्रोल पंप का नोजल हाथ में लिए कार में फ्यूल भरने की कोशिश कर रहा है! (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
19 नवंबर 2025 (Updated: 19 नवंबर 2025, 10:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉन्टेंट की दुनिया में लोग सोशल मीडिया पर काफी कुछ डालते रहते हैं. कई लोग फैक्ट्स बताते हैं. तो कई मीम्स की दुनिया का हिस्सा हैं. एक धड़ा शो-ऑफ के लिए भी बना है. जो हर वीडियो कुछ न कुछ दिखावा करने के लिए वीडियो रिकॉर्ड कराता है. और ये साफ समझ भी आ जाता है. जबरदस्ती के दिखावे के खेल में कई बार लोग मूर्खता की सीमा भी पार कर जाते हैं. 

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वायरल होने की लत और शो-ऑफ की जिद मूर्खता की नहीं परिभाषा लिखती दिखी. एक शख्स पेट्रोल पंप पर अपनी चमचमाती SUV को फ्यूल (पेट्रोल या डीजल) से नहलाते हुए ऐंठ दिखा रहा है. वीडियो से साफ है कि उसने पेट्रोल पंप के स्टाफ से फ्यूल नोजल लेकर खुद ही फ्यूल भरना शुरू कर दिया. लेकिन मूर्खता देखिए, रईसी वाली रील बनाने के चक्कर में गाड़ी को फ्यूल से नहलाने लगा. इस खतरे की परवाह ही नहीं कि जरा सी चिंगारी उसकी गाड़ी को राख करने के लिए काफी है.

वायरल वीडियो 28 सेकेंड का है. इसमें नारंगी रंग की एक फोर्ड SUV दिख रही है. पीछे की विंडस्क्रीन पर भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा की फोटो भी चस्पा है. कार के टायर भी मॉडिफाइड हैं. वीडियो कब का है, और किस लोकेशन का है, ये तो साफ नहीं है. पर एक चीज बिल्कुल क्लियर है. गाड़ी की बगल में खड़ा ‘सज्जन’ रईस-गिरी दिखाने की पूरी जुर्रत कर रहा है.

गाड़ी को पेट्रोल से धोते हुए वो कैमरे की तरफ देखता है. हाथ उठाता है. जैसे मेहनत से पढ़ाई कर पहले ही अटेम्प्ट में UPSC निकाल लिया हो. भाई साहब का इंटेंशन आपको साफ नजर आ जाएगा.

ये वीडियो दुरग सिंह नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

“पेट्रोल पंप पर गाड़ी पर पेट्रोल गिराकर रईस गिरी दिखाना कोई शौर्य नहीं, सीधी-सादी मूर्खता है. ऐसे अव्यवस्थित और खतरनाक कृत्य को पुलिस बिल्कुल सहन नहीं कर सकती. सड़क पर स्टंट और पंप पर तमाशा दोनों ही जानलेवा हैं. ऐसी हरकतों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई ही जन-सुरक्षा का पहला कदम है.”

वीडियो वायरल हुआ तो कई और लोगों के कॉमेंट आए. आशीष नाम के यूजर ने व्यंग्य में लिखा,

“पेट्रोल गिराने की हिम्मत तो इसकी भी नहीं हुई. ये भी डीजल गिरा रहा है.”

X
X कमेंट.

X पर दूसरे यूजर ने लिखा,

“क्या उसे गाड़ी, रंग, गाड़ी पर लगा स्टीकर पसंद नहीं? मुझे समझ नहीं आ रहा, ये आदमी ऐसा क्यों कर रहा है?”

x
X पर आया कमेंट.

कॉमेंट्स सेक्शन में वीडियो में दिख रहे शख्स के बारे में जानकारी मिली. इन सज्जन का नाम प्रदीप ढाका है. इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर बनने की कोशिश में हैं. कुछ लाख फॉलोअर भी बना लिए हैं. जनाब खुद को म्यूजिकल आर्टिस्ट बताते हैं. इनकी इंस्टा प्रोफाइल में इस कार के साथ कई और फोटोज हैं. कई रील्स ऐसी भी हैं जहां ये शख्स सिक्योरिटी एस्कॉर्ट के साथ दिख रहा है. इंस्टा में कई और इसी रंग का गाड़ियां भी हैं, जिनमें नंबर प्लेट तक नहीं है.

x
बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां.

प्रदीप की वॉल में एक फोटो कपिल मिश्रा के साथ भी मिली, जो 13 नवंबर की है. कैप्शन में प्रदीप ने भाजपा नेता को बर्थडे विश किया है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पटना पुलिस ने व्लॉगर को पीटा, गाली दी, अब बहुत बुरा फंसे

Advertisement

Advertisement

()