The Lallantop

प्रेम संबंध के शक में पत्नी की हत्या की, तभी बेटा जाग गया, उसे भी सबूत समझकर मार डाला

बीती 27 जनवरी को शिवांकर दत्ता की पत्नी और उसके 8 साल के बच्चे के शव मुंबई के कांदिवली (ईस्ट) इलाके में बने उनके घर में मिले थे. शव मिलने के एक दिन बाद ही पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले को सुलझा दिया है.

post-main-image
पुलिस अभी डिटेल्ड पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है. (सांकेतिक फ़ोटो- इंडिया टुडे)

मुंबई पुलिस ने एक शख्स को अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शिवांकर दत्ता को शक था कि उसकी पत्नी पुष्पा दत्ता का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन था. इसके चलते कथित तौर पर उसने पहले पत्नी को गला घोट कर मार डाला. बाद में अपने बच्चे की भी हत्या कर दी, क्योंकि उसने पत्नी की हत्या देख ली थी.

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीती 27 जनवरी को शिवांकर दत्ता की पत्नी और उसके 8 साल के बच्चे के शव मुंबई के कांदिवली (ईस्ट) इलाके में बने उनके घर में मिले थे. शव मिलने के एक दिन बाद ही पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने इस मामले को सुलझा दिया है. उसने बताया कि शिवांकर दत्ता एक टेम्पो ड्राइवर है. उसने अपने पहले बयान में पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर को जब वह ऑफिस से घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और बच्चे को मरा हुआ पाया. 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नाटक करते हुए आशंका जताई कि हो सकता है उसकी पत्नी ने बच्चे को मारने के बाद आत्महत्या कर ली हो. हालांकि, जब पुलिस सख्ती से पूछा कि बीवी ऐसा क्यों करेगी, तो दत्ता ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाया. इससे पुलिस को उस पर शक हुआ.

बाद में प्रोविजनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या से जुड़ा है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि पुलिस ने दत्ता से पूछताछ जारी रखी. इस बार उसने पत्नी और बच्चे की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया.

DCP (ज़ोन 12) स्मिता पाटील ने कहा कि पुलिस की जांच अभी जारी है. उन्होंने आगे कहा,

"आरोपी पति को पत्नी और बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह इस मामले को आत्महत्या बता कर अपने कृत्य पर पर्दा डालना चाहता था. चूंकि जांच अभी चल रही है, इसलिए मामले का बाकी ब्यौरा वेरीफिकेशन करने के बाद दिया जाएगा."

रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान दत्ता ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के कथित अफेयर के बारे में पता चला था. इसे लेकर वो काफी गुस्से में था. वारदात के दिन जब दंपती का बच्चा सो रहा था, तभी आरोपी ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. तभी बच्चा नींद से जाग गया था और मां की हत्या होते देख ली. दत्ता को डर लगा कि उसका बच्चा बाकी लोगों को कत्ल के बारे में बता देगा. इसलिए उसने सबूत मिटाने के लिए अपने बच्चे को भी मार डाला.

रिपोर्ट में एक अन्य पुलिस ऑफिसर के हवाले बताया गया है कि पत्नी और बच्चे को मारने के बाद दत्ता घर से चला गया था. फिर दोपहर में वापस आया और पड़ोसियों को वहां बुला कर कहने लगा कि उसकी बीवी घर का दरवाजा नहीं खोल रही है. बाद में उसने पड़ोसियों को घर में झांकने को कहा, जिससे वे सब उसकी पत्नी और बच्चे के शव देख सकें.

पुलिस का मानना है कि दत्ता ने उन दोनों को रात के समय मारा था. हालांकि, अभी अधिक जानकारी के लिए डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है.

(ये खबर हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहीं मेघा ने लिखी है.)

वीडियो: Supreme Court के सामने दिल्ली चुनावों को लेकर वकीलों ने क्या बताया?