The Lallantop

जंगल की रखवाली करने वाले भोपाल वन विभाग के कैंपस से कोई चंदन के पेड़ काटकर ले गया

भोपाल के 74 बंगला इलाके से चोर चंदन का पेड़ उड़ा ले गए. और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वो इलाका है जहां मंत्री, पूर्व मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, IAS-IPS समेत कई बड़े अधिकारियों के आवास हैं.

Advertisement
post-main-image
चोर तीन में से दो पेड़ काटकर वहीं छोड़ गए. (फोटो- आजतक)

जिस विभाग का काम जंगल बचाना हो, वहीं के दफ्तर से अगर चंदन का पेड़ चोर उड़ा ले जाएं तो हैरानी तो होगी ही! मतलब जिसके घर में पुलिस चौकी हो उसी के घर डाका पड़ जाए, ये वैसा ही सीन है. और ये सीन किसी पिक्चर का नहीं है. ऐसा कुछ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल के 74 बंगला इलाके से चोर चंदन का पेड़ उड़ा ले गए. और आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वो इलाका है जहां मंत्री, पूर्व मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, IAS-IPS समेत कई बड़े अधिकारियों के आवास हैं. ये पूरी की पूरी पॉश कॉलोनी है. यहां रात-दिन गश्त होती है. सीसीटीवी, गार्ड... सबका इंतजाम है.

इतना ही नहीं, वन विभाग के ऑफिस के ठीक बगल में पशुपालन मंत्री लखन पटेल का बंगला है. वहां तो 24×7 बंदूकधारी खड़े रहते होंगे. लेकिन फिर भी शायद चोरों ने सोचा हो, “अरे यार, इतनी सिक्योरिटी तो हमारी टेंशन बढ़ा रही है, चलो यहीं से कुछ ले जाते हैं!”

Advertisement

और तो और, चोरों ने उससे भी बड़ा कमाल किया! वे रात के अंधेरे में आए. आरी निकाली. तीन चंदन के पेड़ थे ऑफिस कैंपस में. तीनों पर आरी चलाई. लेकिन तीन में से दो पेड़ काटकर वहीं छोड़ गए. पता नहीं क्यों? शायद किसी को भनक लग गई होगी. या जल्दी में रहे होंगे. ये भी हो सकता है कि तीन पेड़ ले जाने का इंतजाम ना रहा हो.

अब सोचिए, चंदन का पेड़ मतलब लाखों का माल. ब्लैक मार्केट में तो किलो के हिसाब से बिकता है. चोरों ने शायद सोचा होगा, “वन विभाग वालों को क्या पता चलेगा, वो तो बस फाइलें घुमाते रहते हैं.” और सचमुच पता नहीं चला. न किसी गार्ड ने देखा, न सीसीटीवी ने कैच किया, न कुत्ते भौंके!

इस मामले पर वन विभाग और पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. चोरों की धरपकड़ के लिए क्या किया जा रहा है, इससे जुड़ा कोई भी अपडेट सामने आते ही हम आपको बताएंगे. 

Advertisement

वीडियो: भोपाल के 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर बड़ी कार्रवाई, PWD के 7 इंजीनियर सस्पेंड

Advertisement