The Lallantop

अस्सी हजार सफेद अंडों को रंगकर देसी बना दिया, यूपी में पकड़ा गया बड़ा रैकेट, आप कैसे करें पहचान?

खाद्य विभाग की टीम ने 80 हजार से अधिक ऐसे अंडे बरामद किए हैं जिन्हें कलर लगा कर Desi Anda बनाने की तैयारी चल रही थी.

Advertisement
post-main-image
जब्त किए गए अंडों के साथ खाद्य विभाग की टीम (PHOTO-AajTak)

जब हम छोटे थे, तब टीवी पर एक एड आया करता था, 'संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे'. ये नेशनल एग को-ऑर्डिनेशन कमिटी (NECC) का प्रचार था. ये दिखाकर लोगों को हर रोज अंडे खाने के लिए प्रेरित किया जाता था. अब चूंकि अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स है इसलिए लोग अंडा खाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी अंडा खाना पसंद करते हैं. वजह है कि इसकी न्यूट्रिशनल वैल्यू अधिक होती है. और टेस्ट में भी ये अच्छे लगते हैं. लेकिन आजकल इसमें भी झोल है. देसी अंडे, नॉर्मल वालों से कुछ महंगे होते हैं इसलिए ठगों ने इसका भी डुप्लीकेट बनाना शुरू कर दिया है. मुरादाबाद (Moradabad Desi Eggs) में ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारकर 80 हजार से अधिक अंडे बरामद किए हैं. इन अंडों को कलर डालकर देसी अंडा (Desi Anda) बनाया जा रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
खाद्य विभाग ने मारा छापा

मुरादाबाद खाद्य विभाग को जानकारी मिली थी कि कटघर थाना क्षेत्र के एक गोदाम में सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर लगाकर देसी अंडों जैसा रंग दिया जा रहा था. लिहाजा अधिकारियों ने छापा मारा. खाद्य विभाग की टीम को मौके से 45,360 रंगीन अंडे और 35,640 सफेद अंडे मिले. इन अंडों को रंग लगाकर उन्हें देसी अंडा बनाने की तैयारी चल रही थी. कार्रवाई के दौरान सभी अंडों को जब्त कर लिया गया और पूरे गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इन अंडों का मूल्य 3 लाख 90 हजार के आसपास है.

moradabad eggs
जब्त किए गए अंडों की कीमत 3 लाख 90 हजार के करीब बताई जा रही है (PHOTO-AajTak)

अधिकारियों के मुताबिक आर्टिफिशियल कलर का उपयोग स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. इस मामले में संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि रंगे हुए अंडे बाजार में कहां-कहां सप्लाई हो रहे थे. इस मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद मंडल के सहायक आयुक्त, (खाद्य) राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया उन्हें नकली अंडो के बारे में एक शिकायत मिली थी. पता चला कि कुछ लोग अंडे का रंग बदलकर बेच रहे हैं. बकौल खाद्य आयुक्त, टीम ने 12-13 दिन इस टिप पर वर्कआउट किया. 

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर टीम ने रात के 10 बजे अंडा व्यापारी अल्लाह खां के यहां छापा मारा. गोदाम पर पता चला कि ये लोग सफेद रंग का अंडा देसी बनाकर बेचते थे. अधिकारियों के अनुसार सफेद अंडों को आर्टिफिशियल कलर लगाकर देसी अंडे जैसा रंग दिया जा रहा था. टीम ने मौके से अंडे को कलर करने वाला चाय पत्ती का घोल और सिदनूर केमिकल भी मिला. इस छापेमारी के बाद विभाग ने संबंधित नियमों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही टीम ये भी जांच कर रही है कि इन अंडों को कहां-कहां सप्लाई किया जाता था.

वीडियो: मिड-डे मील में बच्चों को खिलाई कीड़े वाली खिचड़ी, प्रिसिंपल पर अंडे चुराने का आरोप

Advertisement
Advertisement