The Lallantop

‘नादान परिंदे’ गाते गाते स्टेज पर गिरे मोहित चौहान, फिर जो किया वो दिल जीत लेगा

Mohit Chauhan video: रात के ठीक 11 बज रहे थे. स्टेज पर माहौल पूरी तरह भावुक था. मोहित चौहान अपना आखिरी गाना ‘नादान परिंदे’ गा रहे थे. गाते-गाते वो धीरे-धीरे स्टेज के पिछले हिस्से की तरफ बढ़ने लगे. तभी वहां रखी एक लाइट से उनका पैर टकरा गया. अचानक संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वो नीचे स्टेज पर गिर पड़े. कुछ सेकेंड के लिए पूरे कार्यक्रम में सन्नाटा छा गया और फैंस की धड़कनें थम सी गईं.

Advertisement
post-main-image
मोहित चौहान लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर गिर पड़े.

मोहित चौहान का लाइव कॉन्सर्ट पूरे रंग में था. स्टेज पर वही जादुई आवाज़, सामने हजारों फैन्स और माहौल पूरी तरह मदहोश. ‘नादान परिंदे’ के बोल गूंज रहे थे और लोग एकटक उन्हें सुन रहे थे. मोहित अपने ही सुरों की दुनिया में डूबे हुए थे. तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसने पल भर में पूरी महफ़िल को खामोश कर दिया. चलते गाने के बीच ही मोहित का पैर फिसला और वे स्टेज पर गिर पड़े. कुछ सेकेंड में ही मस्ती भरा माहौल सन्नाटे में बदल गया. इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

असल मामला एम्स भोपाल के वार्षिक उत्सव ‘रेटिना 8.0’ का है. 6 दिसंबर की रात, जहां मोहित चौहान लाइव परफॉर्म कर रहे थे. घड़ी ने जैसे ही रात के 11 बजाए, उनका आखिरी गाना ‘नादान परिंदे’ शुरू हुआ. गाते-गाते मोहित स्टेज के पिछले हिस्से की तरफ बढ़े. वहीं रखी एक स्टेज लाइट से उनका पैर टकरा गया. पलभर में संतुलन बिगड़ा और वे सीधे स्टेज पर गिर पड़े. गिरते ही पूरे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर उनकी तरफ देखने लगे.

गिरते ही स्टेज पर मौजूद उनकी टीम दौड़ पड़ी. किसी ने हाथ थामा, किसी ने कंधा दिया और चंद सेकेंड में मोहित को संभालकर खड़ा कर दिया. 59 साल के मोहित को ज्यादा चोट नहीं आई थी. कुछ पल के लिए वो वहीं बैठ गए, सांस संभाली और फिर मुस्कुराते हुए दोबारा खड़े हो गए. हैरानी की बात ये कि हादसे के बाद भी उनका जज्बा नहीं डगमगाया. उन्होंने उठते ही माइक थामा और ‘नादान परिंदे’ को पूरे दिल से पूरा किया. वहां मौजूद लोगों के लिए वो पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

Advertisement

इसी दौरान स्टेज के पास खड़ा एक युवक इस पूरे हादसे का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. उसने वो क्लिप सोशल मीडिया पर डाल दी और सोमवार शाम से ये वीडियो जंगल की आग की तरह फैलने लगा. वीडियो वायरल होते ही फैंस की धड़कनें तेज हो गईं. किसी ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की तो किसी ने उनकी हिम्मत की तारीफ की. राहत की बात ये है कि फिलहाल मोहित पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

मोहित चौहान सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की आवाज़ हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में और सुपरहिट गाने दिए हैं. ‘रॉकस्टार’ हो या ‘दिल्ली-6’ या फिर ‘तमाशा’, हर जगह उनकी आवाज़ ने जादू बिखेरा. ‘तुम से ही’, ‘नादान परिंदे’, ‘फिर से उड़ चला’ और ‘कुन फ़ाया कुन’ जैसे गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर रहते हैं. इसके अलावा ‘मसकली’, ‘तूने जो ना कहा’ और ‘मटरगश्ती’ जैसे गानों ने उन्हें हर दिल की पहचान बना दिया है.

वीडियो: मोहित चौहान इंटरव्यू में वायरल गानों-ट्रेंडिंग रीलों के बढ़ने और 'रॉकस्टार' में रणबीर के रोल पर क्या बता गए?

Advertisement

Advertisement