The Lallantop

नोएडा में RWA मैनेजर बन गया डबल मर्डर का आरोपी, पंजाब पुलिस ने 3 साल बाद पकड़ा

Mohali Journalist KJ Singh Murder Case: Noida के सेक्टर 36 के RWA ने गौरव कुमार को मई, 2024 में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखा. लेकिन उसका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन नहीं किया. अब जब वो पकड़ा गया तो सुनकर RWA वालों के होश उड़ गए.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- मोहाली पुलिस)

मोहाली में आठ साल पहले एक पत्रकार और उनकी मां की हत्या के आरोपी गौरव कुमार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरानी वाली बात ये है कि वो एक साल से ज्यादा समय से नोएडा में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के लिए काम कर रहा था. आरोप है कि उसके बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के बिना ही उसे हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे दी गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

27 साल का आरोपी गौरव कुमार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला है. 2017 में सीनियर पत्रकार केजे सिंह (64) और उनकी मां गुरचरण कौर (92) का शव पंजाब के मोहाली में मौजूद उनके घर में मिला. बाद में इस हत्या के आरोप में गौरव को गिरफ्तार किया गया. आरोप ये भी था कि भागने के लिए उसने पत्रकार की कार चुरा ली थी.

गौरव कुमार को पहली बार 2017 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद, उसने अदालत में पेश होना बंद कर दिया. 2022 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया. अब गुरुवार, 6 नवंबर को नोएडा में मोहाली पुलिस की एक टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सेक्टर 36 की RWA ने गौरव कुमार को मई, 2024 में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखा. लेकिन उसका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन नहीं किया. इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने भी की. जल्दी ही गौरव को सुरक्षा प्रमुख और बाद में RWA के मैनेजर के रूप में प्रमोट कर दिया गया.

इसे लेकर जब RWA के पदाधिकारियों से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने गौरव कुमार को ‘विश्वास’ पर काम पर रखा था. सेक्टर 36 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनीता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

आरडब्ल्यूए आमतौर पर नियुक्ति के लिए इलाके की अन्य आरडब्ल्यूए से सलाह लेती है. पांडे जी (जो पांडे सुरक्षा एजेंसी चलाते हैं) पहले हमारे लिए काम कर चुके थे. इसलिए जब उन्होंने गौरव कुमार का नाम सुझाया, तो हमने उन्हें काम पर रख लिया. सुरक्षा देने वाली एजेंसी के साथ हमारा रिश्ता विश्वास पर आधारित था. उन्होंने हमें जोर देकर कहा था कि उन्होंने अपनी तरफ से वेरिफिकेशन कर लिया है और चिंता की कोई बात नहीं है.

Advertisement

अनीता के मुताबिक पिछले दिनों जब नोएडा पुलिस ने गौरव कुमार को थाने आने के लिए कहा, तब RWA के पदाधिकारियों को उसकी हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के बारे में पता चला.

वीडियो: सोशल लिस्ट: महिला पत्रकारों को तालिबानी मंत्री मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोकना पड़ गया भारी

Advertisement