स्विट्जरलैंड का दावोस शहर. जहां की वादियों में हर साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का समिट आयोजित किया जाता है. दावोस की इन्हीं वादियों से करीब 236 किलोमीटर की दूरी पर बासेल शहर में एक सनसनीखेज मर्डर हुआ. पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट की कथित तौर पर पति ने हत्या कर दी. आरोपी पति ने मॉडल को न केवल गला घोटकर मारा, बल्कि उसके शव को चाकू-कैंची से काटकर ब्लेंडर में पीस दिया.
पूर्व मिस स्विट्जरलैंड मर्डर केस: पति पर आरोप तय, पत्नी के टुकड़े कर ब्लेंडर में पीस दिए थे
बुधवार, 10 दिसंबर को थॉमस पर हत्या के आरोप तय किए गए. ये आरोप बासेल-लैंडशाफ्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने जांच पूरी करने के बाद तय किए. इस मामले में ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं की गई है.


ये मर्डर मार्च 2024 में हुआ था. 38 साल की पूर्व ब्यूटी क्वीन क्रिस्टीना जोक्सिमोविच स्विट्जरलैंड के बासेल शहर के निकट बिनिंगेन में अपने घर में टुकड़ों में कटी हुई मिली थीं. न्यू यॉर्क पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मामला सामने आने के बाद उनके पति ने कथित तौर पर उन्हें गला घोटकर मारने की बात कबूल की थी. स्विस मीडिया रिपोर्ट्स में गोपनीयता कानूनों के कारण उनके पति को ‘थॉमस’ नाम दिया गया.
बुधवार, 10 दिसंबर को थॉमस पर हत्या के आरोप तय किए गए. ये आरोप बासेल-लैंडशाफ्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने जांच पूरी करने के बाद तय किए. इस मामले में ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं की गई है.

मृतक मॉडल के पति पर आरोप है कि उसने पत्नी का गला घोटने के बाद उनका शव टुकड़ों में काटा. कुछ हिस्सों को ब्लेंडर में पीस दिया और तो कुछ हिस्सों को रासायनिक घोल में डुबो दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार थॉमस ने जिग्सॉ, चाकू और गार्डन शीयर्स का इस्तेमाल किया था.
यूट्यूब वीडियो देख की हत्याऑटोप्सी रिपोर्ट से ये भी पता चला कि थॉमस ने कथित तौर पर जोक्सिमोविच की कोख (गर्भाशय) को निकाल दिया था. जांच में लगी टीम को बाद में पता चला कि थॉमस मॉडल के शव को टुकड़ों में काटते समय अपने फोन पर यूट्यूब वीडियो देख रहा था. जोक्सिमोविच का शव उनके पिता को मिला था. जब उन्होंने लॉन्ड्री रूम में एक काले बैग से बाहर निकले सुनहरे बाल देखे, तो उन्हें पता चला की उसमें उनकी बेटी का शव है.

ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार पत्नी को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए थॉमस ने कथित तौर पर उसके हिप जॉइंट्स को उनके सॉकेट्स से बाहर निकाला. और फिर उसके ऊपरी बाएं बाजू और दाहिने निचले पैर को हटाया. फिर रीढ़ को काटकर सिर अलग किया. थॉमस ने मार्च में अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल की थी. उसने ये भी दावा किया कि ये सब उसने अपने बचाव के लिए किया था, क्योंकि उसकी पत्नी ने पहले उस पर चाकू से हमला किया था. हालांकि, मेडिकल एक्सपर्ट्स ने मौत का कारण गला घोटना ही बताया.
पुलिस ने कोर्ट को दिए डॉक्यूमेंट्स में बताया है कि थॉमस ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद गंभीर स्तर की आपराधिक प्रवृत्ति दिखाई. साथ ही उसके अंदर सहानुभूति की कमी और किसी भी तरह का भय नहीं दिखा.
रिपोर्ट के अनुसार जोक्सिमोविच ने मिस नॉर्थवेस्ट स्विट्जरलैंड का ताज जीता हुआ था. 2007 में वो मिस स्विट्जरलैंड की फाइनलिस्ट थीं. इसके बाद में उन्होंने कैटवॉक कोच के रूप में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया था. 2013 में मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए मॉडल डोमिनिक रिंडरकनेक्ट को मेंटर भी किया था.
वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?
















.webp)





