उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक महिला को कीचड़ भरी जमीन पर बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोप है कि महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही और एंबुलेंस कर्मचारी उसे सड़क पर छोड़कर चले गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां राज्य के हेल्थ सिस्टम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हमलावर हैं.
प्रसव पीड़ा में महिला को कीचड़ में छोड़ भाग गई सरकारी एंबुलेंस, वहीं डिलिवरी हो गई
Mirzapur Muddy Ground Delivery: एंबुलेंसकर्मी ने कथित तौर पर उसे अंदर ले जाने के बजाय, अस्पताल के गेट के बाहर हाईवे पर उतार दिया. फिर वहां से चला गया. आरोप है कि सड़क पर कीचड़ देखकर उन्होंने आगे जाने से मना कर दिया.


लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव की रहने वाली अरवी बानो को सोमवार, 27 अक्तूबर को प्रसव पीड़ा हुई. ऐसे में 102 नंबर (यूपी में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा) पर कॉल किया गया. एंबुलेंस आई भी. फिर अरवी बानो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), बरौंधा ले जाया जा रहा था.
आजतक से जुड़े सुरेश कुमार सिंह की खबर के मुताबिक, एंबुलेंसकर्मी ने कथित तौर पर उसे अंदर ले जाने के बजाय, स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर हाईवे पर उतार दिया. फिर वहां से चला गया. प्रेग्नेंट महिला अरवी बानो के पति अतीक अहमद ने आरोप लगाया कि सड़क पर कीचड़ देखकर एंबुलेंस वालों ने आगे जाने से इनकार कर दिया. इससे महिला को कीचड़ वाली जमीन पर ही बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, PHC के कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली, तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और मां और नवजात शिशु दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया.
विपक्ष हमलावरइधर, घटना का वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने इसी मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो करार दिया. पार्टी ने X पर लिखा,
बाबा जी और छापामार स्वास्थ्य मंत्री जी, यही है आपकी ‘वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था’? यही है आपका ‘यूपी मॉडल’?
यहां न स्वास्थ्य की व्यवस्था, न सुरक्षा की गारंटी, न कानून का भय… कुछ है, तो बस अराजकता और अमानवीयता का बोलबाला.
मिर्जापुर के जिलाधिकारी (DM) पवन कुमार गंगवार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग को जल्दी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है.
वीडियो: राजस्थान: पुलिसवाले की शर्मनाक हरकत, 3 साल के बच्चे के सामने प्रेग्नेंट महिला से रेप




















.webp)