राजस्थान के अलवर जिले में एक ठेकेदार ने कथित तौर पर अपनी कमाई के पैसे लेने पहुंचे मजदूर के साथ मारपीट की. आरोप है कि ठेकेदार ने पहले मजदूर को रस्सी से बांधकर मारा, फिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अलवर में बकाया मजदूरी मांगने गए लेबर को ठेकेदार ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
Alwar Contractor Beat Worker: शरीफ ने बताया कि उनका भाई मजदूरी करता है. उसने भाखेड़ा के रहने वाले ठेकेदार हाजरदीन को फोन कर उससे मजदूरी के करीब 15 हजार रुपये मांगे थे. ऐसे में उसने शौकीन को घर बुला लिया. लेकिन घर पर ठेकेदार हाजरदीन ने कथित तौर पर उससे मारपीट की.


घटना अरावली विहार थाना क्षेत्र के भाखेड़ा गांव में मंगलवार, 28 अक्टूबर को हुई. पीड़ित मजदूर शौकीन के भाई शरीफ ने अरावली विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठेकेदार हाजरदीन और उसके भाई के अलावा भांजे अल्फीन ने भी मारपीट की. कथित तौर पर इन लोगों ने शौकीन की पत्नी के साथ भी बदसलूकी की.
आजतक से जुड़े हिमांशु शर्मा की खबर के मुताबिक, शरीफ ने बताया कि उनका भाई मजदूरी करता है. उसने भाखेड़ा के रहने वाले ठेकेदार हाजरदीन को फोन कर उससे मजदूरी के करीब 15 हजार रुपये मांगे थे. ऐसे में उसने शौकीन को घर बुला लिया. घर पर ठेकेदार हाजरदीन ने कथित तौर पर शौकीन को गाली दी.
आरोप है कि कुछ देर के बाद हाजरदीन ने फोन करके चार लोगों को बुला लिया. फिर शौकीन को बंधक बनाया गया ओर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया गया. मामले की सूचना मिलते ही शौकीन के परिवार वाले मौके पर पहुंचे. ये देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- यूपी में LLB छात्र पर हमला, सिर फाड़ा, पेट चीरा, उंगलियां काटीं, कपड़े से बांधकर ले जाना पड़ा
घटना के वीडियो में शौकीन के परिवार वाले उसे ठेकेदार के घर से छुड़ाकर ले जाते नजर आ रहे हैं. हमले में शौकीन गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसके सिर में भी चोट आई है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अलवर पुलिस का कहना है कि अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: खर्चा पानी: 8 साल में मजदूरों की दिहाड़ी क्यों नहीं बढ़ी? बेरोजगारी के आंकड़े डराते हैं











.webp)







.webp)