The Lallantop

17 साल के युवक ने बुजुर्ग महिला की हत्या की, फिर शव पर चढ़कर नाचा, वीडियो भी बनाया

आरोपी ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर हमला किया. फिर साड़ी से गला घोटा और पंखे से लटकाने की कोशिश की. इसके बाद उसने शव के ऊपर खड़े होकर डांस किया. पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
post-main-image
नाबालिग ने 70 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी.(तस्वीर-इंडिया टुडे)

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कथित तौर पर एक नाबालिग ने 70 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी. दावा है कि हत्या के बाद आरोपी ने महिला के शव पर डांस किया. उसने अपने अपराध का वीडियो भी बनाया. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला का नाम कमला देवी था. वह मूलतः राजस्थान की रहने वाली थीं. कई सालों से हैदराबाद में रह रही थीं. 15 साल पहले उनके पति की भी मौत हो गई थी. तब से वह हैदराबाद के कृष्णा नगर की गली नंबर 5 में अकेली रहती थीं.

कुशाईगुड़ा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमला देवी के पास कुछ दुकानें थीं जिनसे हर महीने करीब 50 हजार रुपये किराया मिलता था. इसी से उनका खर्च चलता था. इस दौरान वह दुकान में काम करने वाले लड़कों से छोटे-मोटे काम करवा लिया करती थीं. हाल ही में उनकी एक दुकान पर काम करने वाले 17 साल के लड़के से उनका झगड़ा हो गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला से काफी गुस्सा था. बीती 11 अप्रैल की रात आरोपी कमला देवी के घर पहुंचा. उसने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर हमला किया. फिर साड़ी से गला घोटा और पंखे से लटकाने की कोशिश की. इसके बाद उसने शव के ऊपर खड़े होकर डांस किया. इस दौरान उसने मोबाइल कैमरा चालू कर डांस का वीडियो बनाया. इसके बाद घर पर ताला लगाकर चला गया.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना तब सामने आई जब आरोपी ने खुद महिला के रिश्तेदार को कॉल किया और पूरी घटना बताई. जब रिश्तेदार ने यकीन करने से इनकार किया तब उसने वीडियो भेजकर यकीन दिलाया. इसके बाद रिश्तेदार ने 14 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी.

कुशाईगुड़ा इंस्पेक्टर एल. भास्कर रेड्डी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची. घर के अंदर से बदबू आ रही थी. पुलिस टीम ने ताला तोड़ा और घर में दाखिल हुई. वहां पीड़िता का शव बरामद हुआ. अब पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

वीडियो: हैदराबाद यूनिवर्सिटी विवाद: इस 400 एकड़ की जमीन को लेकर क्यों मचा है बवाल?

Advertisement