The Lallantop

'ननद को बेटा देने से मना किया इसलिए मार दिया...', यूपी में महिला की करंट लगने से मौत

28 साल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि मृतक महिला ने अपनी ननद को बेटा देने से इनकार किया था. जिसके चलते उसकी हत्या की गई.

Advertisement
post-main-image
एक 28 साल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 28 साल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए. ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत करंट लगने के कारण हुई. वहीं मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मेरठ के शेरगढ़ इलाके का है. यहां ममता की शादी साल 2020 में मुकुल से हुई थी. शनिवार, 5 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में ममता की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों को सूचना मिलते ही वे ससुराल पहुंचे और उन्होंने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना है कि ममता ने अपनी ननद को बेटा देने से इनकार किया था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई.

मृतक महिला के घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही CO सिटी अभिषेक तिवारी और मेडिकल थाने की टीम मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रारंभिक जांच के बाद तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

ममता के भाई बंटी ने बताया कि ससुराल पक्ष ने बिजली की प्रेस से करंट लगने की बात कही, लेकिन यह संभव नहीं लगता. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने साजिश रचकर ममता की हत्या की. बंटी ने बताया कि ममता की ननद के बच्चे नहीं हैं. ससुराल पक्ष चाहता था कि वह अपना एक बेटा दे दे. ममता के मना करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि ममता के पति मुकुल, सास मुनेश, ससुर महेश और देवर अंकुर पिछले दो महीनों से उसकी हत्या की योजना बना रहे थे. ससुराल वालों ने जानबूझकर एसी का पानी फर्श पर बिखेरा ताकि करंट लगने से मौत का भ्रम पैदा हो.

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा. आरोपों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो: मेरठ हत्याकांड: उस कमरे का वीडियो सामने आया जहां सौरभ का शव छिपाया गया था

Advertisement

Advertisement