स्पाइडरमैन ने घर की छत पर बैठ रोटी पकाई तो पब्लिक बावली हो गई! लोग बोले-‘पक्का इसने शादी कर ली होगी’
सोशल मीडिया पर देसी Spiderman का एक वीडियो भयंकर वायरल है. viral video पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि भाई Avengers के लिए टिफिन बना रहा है.

‘स्पाइडरमैन - स्पाइडरमैन, तूने चुराया मेरे दिल का चैन’ ये गाना सुनकर मारवल (Marvel) वाले स्पाइडर मैन के फैन बेचैन हो जाते हैं. बेचैन तो सोशल मीडिया की जनता भी हो गई है. वजह है देसी स्पाइडर मैन का वायरल वीडियो (Jaipur spider man viral video). जिसमें वो छत पर बैठ रोटी सेंकता नजर आ रहा है.
कहां का है ये देसी स्पाइडर मैनदरअसल हाल ही में ‘जयपुर का स्पाइडर मैन’ नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें एक शख्स घर की छत पर बैठा है. बंदे ने बाकायदा स्पाइडर मैन का कॉस्टयूम भी पहन रखा है. कॉस्टयूम तो ठीक, मगर ये वाला स्पाइडर मैन दुनिया नहीं बचा रहा है. रोटी बेल रहा है. बढ़िया चूल्हे में तवा रखे है. रोटियों को सेंक भी रहा है. बड़ा पारिवारिक लड़का है.
देसी स्पाइडर मैन का ये वीडियो भयंकर वायरल है. खबर लिखे जाने तक, 1 करोड़ 63 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो दबाकर लाइक भी किया गया है, करीब 10 लाख से भी ज्यादा बार. वहीं कमेंट्स के तो कहने ही क्या. सोशल मीडिया की जनता कह रही है कि पक्का इस स्पाइडर मैन की शादी हो गई होगी. बताइए दुनिया से पहले सुपरहीरो को अपनी गृहस्थी बचानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: House of The Dragon वाले ‘दैत्य’ सच में क्यों नहीं हो सकते?
वहीं कुछ जनता स्पाइडर मैन की फिल्मों के नाम इस सिचुएशन पर रखती नजर आ रही है. एक यूजर ने लिखा स्पाइडर मैन: डिनर फॉर होम. तो एक यूजर ने छापा स्पाइडर मैन: नो किचन एट होम. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि भाई अवेंजर्स के लिए टिफिन बना रहा है.
वहीं एक यूजर ने करुणा दिखाई कहा कि ऑनलाइन सब्जी मंगाना हो तो बता देना. एक और यूजर ने लिखा कि नो वे होम नहीं, नो फूड एट होम. कुछ स्पाइडर मैन को देसीमैन कहते नजर आए. कुछ इसे स्पाइडर मैन की फिल्म फॉर फ्राम होम की जगह, फॉर फ्राम रेस्टोरेंट बता रहे हैं.
लेकिन इतनी गर्मी में छत पर बैठकर रोटी पकाना किसी सुपर पॉवर से कम तो नहीं है, आप ही बताइए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Spider-Man: Across the Spider-Verse दिखाने के नाम पर ट्विटर पर करोड़ों को बुद्धू बनाया