“पत्नी से विवाद चल रहा है. सपने में मेरी पत्नी छाती पर बैठ जाती है. मेरा लहू पीने का प्रयास करती है. इसलिए मैं रात में सो नहीं पाता हूं. इसी कारण से मैं ऑफिस समय से नहीं पहुंच पाया. मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं. ताकि मुझे सारे दुखों से मुक्ति मिल सके.” यह जवाब है यूपी पीएसी बल में कार्यरत एक जवान का. उसके खिलाफ लगातार लेट आने पर अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसका जवाब अब खूब वायरल हो रहा है.
'बीवी छाती पर बैठ खून पीती... ' पीएसी जवान ने लेट आने की जो वजह बताई, सुन हमदर्दी हो जाएगी!
मेरठ स्थित 44वीं वाहिनी PAC के एक जवान द्वारा देरी से आने पर दिए गए जवाब का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर लिखा क्या है? और ये पूरा मामला क्या है?
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला यूपी के मेरठ का है. 44वीं वाहिनी PAC के एक जवान को काम में लगातार लापरवाही बरतने के लिए जवाब-तलब किया गया. नोटिस में कमांडर इन चार्ज मधुसूदन शर्मा ने पूछा,
"16 फरवरी की सुबह 9 बजे प्रभारी दलनायक द्वारा ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया जा रहा था. वहां ब्रीफिंग में आप देरी से पहुंचे, जबकि समय पहले से ही बता दिया गया था. आपकी शेविंग भी नहीं बनी हुई थी. वर्दी का टर्नआउट अच्छा नहीं था. आप दल के सामूहिक कार्यों एवं गणना में देर से पहुंचते हैं. यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है."
सवाल में आगे लिखा गया कि इंचार्ज ने नोटिस जारी कर एक दिन के अंदर जवाब मांगा है. आगे लिखा कि अपना जवाब दें ताकि आपके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा सके.

PAC जवान ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया. लिखा कि 16 फरवरी को ब्रीफिंग में देर से पहुंचने का कारण यह है कि प्रार्थी को रात में नींद नहीं आती है. उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. पत्नी मुझे सपने में जान से मारने की नीयत से मेरी छाती के ऊपर बैठकर मेरा लहू पीने का प्रयास करती है. जिस कारण प्रार्थी रात में सो नहीं पाता. इसके कारण वह 16 फरवरी को समय से नहीं पहुंच पाया था.
जवान ने जवाब में लिखा कि प्रार्थी की डिप्रेशन व चिड़चिड़ापन की दवाई चल रही है. माताजी को नसों की बीमारी है. इसी वजह से प्रार्थी को काफी आघात पहुंचा है. प्रार्थी की जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है. जिस कारण अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पित करना चाहता है. महोदय से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी को भगवान की शरण तक पहुंचने का रास्ता बताने की कृपा करें. इससे प्रार्थी अपने सारे दुखों से मुक्ति पा सके. इसके लिए महोदय आपकी अति कृपा होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक 44वीं वाहिनी PAC के कमांडेंट सचिंद्र पटेल ने वायरल लेटर पर बात की है. उन्होंने कहा कि यह चिट्ठी क्या है और संबंधित स्टाफ कौन है? उनकी क्या समस्या है? इसकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही वह कुछ कह सकते हैं. यह लेटर कहां से और किसने वायरल किया है. इसकी जांच की जा रही है.
वीडियो: UP Police को मारने के पीछे क्या वजह पता चली?