The Lallantop

शादी में जूता चुराई से भड़का दूल्हा गाली देने पर उतरा, दुल्हन ने उसी वक्त बारात लौटा दी

दुल्हन की बहनों ने दूल्हे के जूते चुराने की रस्म पूरी की. लेकिन लौटाते वक्त बवाल कट गया. दुल्हन की बहनों ने दूल्हे से पांच हजार रुपये की डिमांड की. लेकिन दूल्हा जिद पर अड़ गया कि वो 500 रुपये के अलावा एक धेला नहीं देगा.

Advertisement
post-main-image
मथुरा में शादी के वक्त जूता चुराई रस्म पर विवाद होने से दुल्हन ने लौटाई बारात. (प्रतिकात्मक तस्वीर-आजतक)
author-image
मदन गोपाल शर्मा

भारतीय शादी शायद दुनिया का इकलौता ऐसा इवेंट है जिसमें चोरी करने पर सजा नहीं इनाम मिलता है. दुल्हन का परिवार दूल्हे और उसके करीबी लोगों के जूते चुराने के लिए बाकायदा प्लानिंग करता है. और दूल्हे के दोस्त कसम खाकर आते हैं कि किसी में दम है तो जूते चुराकर दिखाए. लेकिन पता नहीं कैसे, दुल्हन के भाई-बहन जूतों पर हाथ साफ कर ही डालते हैं. इसके बाद जूते लौटाने के बदले दूल्हे से भारी रकम मांगी जाती है. आमतौर पर 10-20 हजार में बात बन जाती है. लेकिन मथुरा में जूता चुराई के बदले मिलने वाली इनाम को लेकर ऐसा कलेश मचा कि दुल्हन ने शादी ही कैंसिल कर दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मदन गोपाल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा के थाना सुरीर इलाके के सहपऊ गांव में 7 नवंबर को एक बारात आई. एक सामान्य शादी की तरह ही इस शादी में भी सब कुछ सही से चल रहा था. बारात आई, वरमाला हुई और लोगों ने भोज का आनंद लिया. फिर मंडप की रस्में शुरू हुई. इसी दौरान दुल्हन की बहनों ने दूल्हे के जूते चुराने की रस्म पूरी की. लेकिन लौटाते वक्त बवाल कट गया. दुल्हन की बहनों ने दूल्हे से पांच हजार रुपये की डिमांड की. लेकिन दूल्हा जिद पर अड़ गया कि वो 500 रुपये के अलावा एक धेला नहीं देगा.

उधर, रस्म के दौरान दुल्हन की बहनों ने दूल्हे के साथ मजाक करना जारी रखा जो उसे नागवार गुजरा. झल्लाए दूल्हे ने युवतियों से गाली-गलौज की. साथ ही, वरमाला और अंगूठी भी निकालकर फेंक दी. दूल्हे की इस रवैये पर दुल्हन और उसके परिवार वालों ने आपत्ति जताई. इसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. बात इतनी बिगड़ी कि दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. इसके बाद तो हड़कंप मच गया. दोनों पक्षों के लोगों ने दुल्हन को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुल्हन के मेकअप में हुई देर तो बारात में चल गईं लाठियां, मामला पहुंचा थाने, शादी टूटते-टूटते बची

इसके बाद बात बिगड़ती ही चली गई. दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली. बाद में घर के कुछ बड़े लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ और तय हुआ कि शादी में खर्च हुए पैसे दूल्हा पक्ष के लोग देंगे. इसके बाद बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा.

वीडियो: लाल किला ब्लास्ट में एक और कार की तलाश, जानें छानबीन में क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement