दुनिया में अजीबोगरीब कारनामों और उन्हें करने वालों की कमी नहीं है. इंसान के पास दिमाग और हाथ दोनों होते हैं. लेकिन कभी-कभी दिमाग 'छुट्टी' पर चला जाता है. और हाथ अपनी मर्जी से चलने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ. उसने अपने होंठों को ‘सुपर ग्लू’ से चिपका लिया. इसके बाद वह अपनी हालत देखकर खुद नहीं समझ पा रहा था कि हंसे या रोए! किस्सा जितना दिलचस्प है, उतना ही दर्दभरा भी.
मस्ती में सुपर ग्लू से चिपका लिए होंठ, फिर जो हुआ उसे देख लोग बोले- 'आंखों में लगा लेते'
Boy super glue lips video: सोशल मीडिया पर Badis TV नाम के यूजर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में एक शख्स अपने होंठों को सुपर ग्लू से चिपकाता हुआ नजर आता है. वह पहले अपने होंठों पर ग्लू लगाता है. फिर होंठों को चिपका लेता है. उसने मस्ती भरा वीडियो बनाने के चक्कर में ये कांड किया था.
.webp?width=360)

सोशल मीडिया पर Badis TV नाम के यूजर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में एक शख्स अपने होंठों को सुपर ग्लू से चिपकाता हुआ नजर आता है. वह पहले अपने होंठों पर ग्लू लगाता है. फिर होंठों को चिपका लेता है. उसने मस्ती भरा वीडियो बनाने के चक्कर में ये कांड किया था. लेकिन लेने के देने पड़ गए. कुछ देर बाद वह अपने होंठों को खोलने का प्रयास करता है. लेकिन होंठ नहीं खुलते.
वह बार-बार होंठों को खोलने का प्रयास करता है. सांस के जरिये मुंह के अंदर से हवा भरकर जोर से छोड़ता है. लेकिन फिर भी उसके होंठ नहीं खुलते. अब उसे पता चल गया था कि उसने मुसीबत मोल ले ली है. वीडियो में उसे रोता हुआ देखा जा सकता है. वह अपनी दुकान से बाहर की ओर जाता नजर आता है.
वीडियो पोस्ट होने के बाद लोग उसकी इस नादानी पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. Oleksii Shpak नाम के यूजर ने ‘सुपर ग्लू’ को आंखों में डालने की सलाह देते हुए लिखा, “आंखों में क्यों नहीं भाई?”

प्रिंस नाम के यूजर ने उसे सुपर ग्लू से छुटकारा पाने का उपाय बताते हुए लिखा, "बस थोड़ा गर्म पानी लगाएं."

गौरव झा नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, "ऐसा लग रहा था जैसे कोई मेरी गर्दन पकड़ के खींच रहा हो!"

ये भी पढ़ें- 20 रुपये में सिम कार्ड 90 दिन एक्टिव रहेगा, सच्ची में?
इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो 14 जनवरी को शेयर किया था. इसे अब तक करीब सवा करोड़ लोग देख चुके हैं. वैसे ये शख्स इसी तरह के वीडियो बनाकर वायरल होता रहता है. आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.
वीडियो: सेहत: रोज़ की इन गलतियों से आपके होंठ काले होते जा रहे हैं!