मलयालम एक्ट्रेस और पूर्व पत्रकार रिनी एन जॉर्ज (Rini Ann George) ने केरल के एक प्रमुख राजनीतिक दल के युवा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि युवा नेता ने उनको कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजे और एक होटल में बुलाया. आरोप है कि अभिनेत्री ने जब उससे कहा कि वो उसकी पार्टी को इस बारे में बता देंगी, तो आरोपी ने उनको ऐसा करने की चुनौती दी.
'मैसेज किया, होटल में बुलाया', एक्ट्रेस ने बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाए
एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्होंने संबंधित पार्टी को आरोपी नेता की जानकारी दी थी. लेकिन इसके बाद भी उसे मौके दिए गए. भाजपा ने एक नेता का नाम लिया है और कहा है कि अभिनेत्री ने इसी के ऊपर आरोप लगाया है. एक लेखिका ने भी उस नेता के ऊपर कुछ आरोप लगाए हैं.


पीड़िता ने आरोपी नेता और उसकी पार्टी का नाम बताने से इनकार कर दिया है. लेकिन उन्होंने बताया है कि संबंधित पार्टी के नेतृत्व को इन घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी के साथ, कई राजनेताओं की पत्नियों और बेटियों को भी इसी तरह के अनुभवों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा,
मैं पूछना चाहती हूं कि ये नेता, जो अपने परिवार की महिलाओं की रक्षा नहीं कर पाए, किस महिला की रक्षा करेंगे?
उन्होंने ये भी कहा कि जानकारी होने के बावजूद, पार्टी नेतृत्व ने युवा नेता को अवसर दिए. सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखने के अपने फैसले के बारे में पीड़िता ने कहा,
भाजपा ने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाएमैंने बोलने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैंने हाल ही में सोशल मीडिया पर देखा कि कई महिलाओं को इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इनमें से कोई भी महिला इस बारे में एक शब्द भी नहीं बोल रही है. इसलिए मैंने सबके लिए बोलने का सोचा.
रिनी एन जॉर्ज ने आरोपी नेता का नाम नहीं लिया. लेकिन भाजपा ने इस मामले से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को जोड़ दिया है. पार्टी ने उनके कार्यालय तक मार्च निकाला और दावा किया कि आरोपी नेता राहुल ही हैं. प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग की. राहुल ममकूटाथिल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
इस मामले के सामने आने के बाद, लेखिका हनी भास्करन ने भी राहुल ममकूटाथिल पर गंभीर आरोप लगाए. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने सोशल मीडिया पर उनको कई बार मैसेज भेजे थे. शुरुआत में तो ट्रैवलिंग के बारे में बात हुई लेकिन बकौल भास्करन, बाद में उनको आशंका हुई कि राहुल की बातचीत यहीं नहीं रुकने वाली है. इसके बाद उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया.
हनी भास्करन ने दावा किया कि बाद में उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुना कि राहुल ने उनके बारे में बुरी बातें कहीं. और कहा कि लेखिका ने ही बातचीत शुरू की थी. उन्होंने लिखा,
लोगों को आपके अंदर के उस पागल को भी पहचानना होगा, जो बाहर जाकर महिलाओं से बात करता है और उनकी बातचीत को विकृत लोगों के बीच बुरा दिखाता है. इस पोस्ट का उद्देश्य यही है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे लूटने की कोशिश में था ठग, सामने वाला निकला हैकर, पोल खुली, फोटो भी आ गया
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि युवा कांग्रेस की महिलाओं की कई शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी को अभी शिकायत मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: ब्रिटिश नेवी के अटके जहाज के सहारे केरल टूरिज्म का प्रमोशन, पोस्ट हुआ वायरल