The Lallantop

गोवा विधानसभा के स्पीकर रमेश तावड़कर ने इस्तीफा दिया, कुछ घंटे बाद मंत्री बन गए

बीजेपी विधायक रमेश तावड़कर और दिगंबर कामत को राज्यपाल अशोक गजपति राजू ने राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Advertisement
post-main-image
गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री रमेश तावड़कर. (X/@ramesh_tawadkar)

गोवा के स्पीकर रमेश तावड़कर अपना पद त्यागकर सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार हुआ. बीजेपी विधायक रमेश तावड़कर और दिगंबर कामत को राज्यपाल अशोक गजपति राजू ने राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री सावंत, बीजेपी गोवा इकाई अध्यक्ष दामू नाईक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. शपथ लेने से कुछ घंटे पहले ही रमेश तावड़कर ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दोनों नवनियुक्त मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने X पर लिखा,

रमेश तावड़कर और दिगंबर कामत को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. गोवा के माननीय राज्यपाल, श्री पुष्पति अशोक गजपति राजू जी ने आज राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मैं दोनों मंत्रियों को उनके नए दायित्व ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि वे हमारे प्रिय राज्य गोवा के विकास, प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे और आत्मनिर्भर भारत और स्वयंपूर्ण गोवा के विजन को साकार करेंगे.

Advertisement

57 वर्षीय तावड़कर दक्षिण गोवा की कनाकोना सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह पहली बार 2005 में पॉयंगुइनिम उपचुनाव से विधायक बने थे. 2007 में दोबारा इसी सीट से चुने गए. परिसीमन के बाद उन्होंने 2012 और 2022 में कनाकोना से जीत दर्ज की. हालांकि 2017 में वह चुनाव हार गए थे.

तावड़कर अप्रैल 2012 से जनवरी 2017 तक मंत्री रहे. उस दौरान उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग, आदिवासी कल्याण और खेल-युवा मामलों जैसे विभागों का कार्यभार संभाला. मार्च 2022 में उन्हें गोवा विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था. वह राज्य के पहले आदिवासी नेता थे जिन्होंने यह पद संभाला.

दूसरी तरफ दिगंबर कामत कांग्रेस सरकार में 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 71 वर्षीय कामत दक्षिण गोवा की मडगांव सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने 1994 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था. लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद उन्होंने सितंबर 2022 में बीजेपी ज्वॉइन की थी.

Advertisement

कामत 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीते थे, लेकिन बाद में सात अन्य विधायकों के साथ 14 सितंबर 2022 को भाजपा में शामिल हो गए.

वीडियो: तारीख: गोवा की आजादी के लिए क्यों हुआ 14 साल इंतज़ार?

Advertisement