The Lallantop

महाकुंभ में स्नान कर रहे थे NCP नेता महेश कोठे, दिल का दौरा पड़ा, मौत हो गई

Prayagraj में चल रहे Mahakumbh में अमृत स्नान के दौरान NCP शरद गुट के नेता Mahesh Kothe को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उनका निधन हो गया. उनके निधन पर पार्टी ने गहरा शोक जताया है.

Advertisement
post-main-image
महेश कोठे (फाइल फोटो)

सोलापुर के पूर्व महापौर और एनसीपी (एसपी) के नेता महेश कोठे की मंगलवार, 14 जनवरी को प्रयागराज में मौत हो गई (Mahesh Kothe NCP dies in Mahakumbh). बताया जाता है कि गंगा नदी में स्नान करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा. ये घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर हुई. महेश कोठे 60 साल के थे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महेश कोठे के एक करीबी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा,

“कोठे (मकर संक्रांति पर) अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर गए थे. नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

Advertisement

कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार, 15 जनवरी को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया गया है. कोठे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. 

कोठे ने 20 नवंबर को सोलापुर (उत्तर) से भाजपा के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने महेश कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,

“मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया. महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव था. उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया. हम सभी दुख की इस घड़ी में कोठे परिवार के साथ खड़े हैं. संवेदना!”

एनसीपी (शरद पवार) के महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी कोठे के निधन पर शोक जताया है.  उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा,

'सोलापुर नगर निगम के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी पार्टी के नेता महेश अन्ना कोठे के असामयिक निधन की खबर बेहद चौंकाने वाली है. कल (सोमवार) रात करीब 10 बजे मेरी उनसे फोन पर बात हुई थी. हमने सोलापुर के एक मामले पर चर्चा की. आज सुबह ऐसी खबर सुनना बेहद चौंकाने वाला है. स्वर्गीय महेश कोठे को भावभीनी श्रद्धांजलि.'

जयंत पाटिल ने आगे लिखा कि पार्टी का प्रत्येक सदस्य कोठे परिवार के दुःख में शामिल है.

वीडियो: महाकुंभ: Viral साध्वी के नाम से चर्चा में आने वाली Harsha Richhariya ने क्या बता दिया?

Advertisement