राजस्थान के बारां ज़िले में हुई कार दुर्घटना में लखनऊ के दो युवाओं की मौत हो गई है. उनमें से एक थीं जया शर्मा, जिनकी दो बड़े भाई-बहनों की पहले ही कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जबकि दूसरे हैं नमन चतुर्वेदी, जो अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. दोनों ही परिवार में इस दुर्घटना के बाद गम का माहौल है.
राजस्थान कार दुर्घटना: एक हादसा, दो ज़िंदगियां खत्म, दो परिवार हमेशा के लिए अधूरे रह गए
Rajasthan NH-27 Car Accident: स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक गड्ढे से बचने की कोशिश में उनकी कार ने कंट्रोल खो दिया. फिर आगे चल रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना के बाद लखनऊ के दो परिवार मातम में हैं.

जया और नमन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ लखनऊ से राजस्थान के कोटा जा रहे थे. उन दोस्तों के नाम- दिल्ली के रहने वाले 30 साल के राहुल प्रकाश और गोरखपुर के रहने वाले 25 साल के अंशिका मिश्रा. तभी राजस्थान के बारां जिले में गजनपुरा के पास नेशनल हाईवे-27 पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक गड्ढे से बचने की कोशिश में उनकी कार ने कंट्रोल खो दिया. फिर आगे चल रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई.
जया शर्मा के पिता विनोद शर्मा लखनऊ के अमीनाबाद में एक कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं. विनोद शर्मा के कभी पांच बच्चे हुआ करते थे- पिंकी सोनाली, अभिषेक, जया और हर्षित. लेकिन अप्रैल, 2014 में हुए एक कार एक्सीडेंट में सोनाली की जान चली गई. जबकि अगस्त, 2022 को हुए एक सड़क हादसे में अभिषेक की भी मौत हो गई.
यानी जया शर्मा की हुई मौत इस परिवार के साथ हुई तीसरी दुर्घटना थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में 100 करोड़ की सड़क बनी, पर बीचोबीच क्यों लगे हुए हैं?
लखनऊ के ही रहने वाले नमन चतुर्वेदी की इस दुर्घटना में मौत हुई है. नमन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं. उनके पिता राम कुमार चतुर्वेदी सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं. उनके परिवार में मां रीमा और बहन विदम भी हैं. नमन एक कैंटीन चलाते थे. नमन के चाचा मनोज चतुर्वेदी ने आजतक को बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ कानपुर जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन बाद में राजस्थान चला गया.
लखनऊ के भैंसाकुंड में जया और नमन, दोनों के परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया.
वीडियो: ग्रेटर नोएडा में डुकाटी बाइक से एक्सीडेंट, दो की मौत