The Lallantop

लखनऊ में युवती की रक्षा करने पर युवक को चाकू मारे, हाथ खौलते तेल में जला दिया

Lucknow Knife Attack On Student: जब अनमोल पटवा एक जनरल स्टोर पर रुका, तो आरोपियों ने कथित तौर पर उस पर फिर से हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट के बाद बदमाशों ने पीड़ित अनमोल पटवार की चेन भी लूट ली. फिर मोटरसाइकिल पर भाग गए.

Advertisement
post-main-image
पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है. (फोटो- आजतक)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के एक छात्र के हाथ खौलते तेल में जला दिए गए. बताया गया है कि उसने एक युवती को कुछ लड़कों से बचाने की कोशिश की थी. आरोप है कि इसीलिए उसके साथ मारपीट की गई. उस पर चाकू से कई वार किए गए. यहां तक कि उसका हाथ जबरदस्ती गर्म तेल में डाल दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना मंगलवार, 15 सितंबर की रात की है. पीड़ित छात्र की पहचान अनमोल पटवा के रूप में हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों का एक ग्रुप पीड़ित के साथ मारपीट कर रहा है, उसे घसीट रहा है. आरोपी पहले भी अनमोल पटवा को धमकी दे चुके थे.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, सोमवार, 14 सितंबर को अनमोल के दोस्त की छोटी बहन का उसके बॉयफ्रेंड से फोन पर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद वो बेहोश हो गई. जब अनमोल उसे अस्पताल ले गया, तो आरोपी और उसके साथियों ने कथित तौर पर अनमोल पटवा को धमकियां दीं. उन्होंने अनमोल की दोस्त पारुल के साथ भी बदसलूकी की और उसे ‘गंभीर नतीजे भुगतने’ की धमकी दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने साथी छात्र को 90 सेकंड में मारे 20 से ज्यादा थप्पड़, वीडियो वायरल

अगली शाम यानी 15 सितंबर को जब अनमोल एक जनरल स्टोर पर रुका, तो आरोपियों ने कथित तौर पर उस पर फिर से हमला कर दिया. आरोप है कि मारपीट के बाद बदमाशों ने पीड़ित अनमोल पटवार की चेन भी लूट ली. फिर मोटरसाइकिल पर भाग गए.

पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान प्रणव मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला और शिवम सिंह के रूप में हुई है. उनके मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिए गए हैं. पीड़ित का इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीन नामजद और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement

वीडियो: BJP सांसद की बहन के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

Advertisement