एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने साथी छात्र को 90 सेकंड में मारे 20 से ज्यादा थप्पड़, वीडियो वायरल
Lucknow Law Student Beaten Up: जब पीड़ित शिखर केसरवानी थप्पड़ से बचने के लिए हाथ अपने गाल पर रखता है. तब एक लड़की उसे धमकी भरे लहजे में हाथ नीचे करने के लिए कहती है. जैसे ही पीड़ित हाथ नीचे नहीं करता, एक लड़का उस पर कई थप्पड़ बरसा देता है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक छात्र को उसी के क्लासमेट्स ने बेरहमी से मारा-पीटा. आरोप है कि कार के अंदर कई छात्रों ने मिलकर पीड़ित को डेढ़ मिनट के अंदर करीब 26 थप्पड़ मारे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
बताया गया कि घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग में 26 अगस्त को हुई थी, जिसका वीडियो अब सामने आया है. पीड़ित का नाम शिखर केसरवानी है, जो एमिटी यूनिवर्सिटी में LLB सेकेंड ईयर का छात्र है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार युवकों का एक ग्रुप उसे धमका और मार रहा है. उनमें एक लड़की भी शामिल है.
जब पीड़ित शिखर केसरवानी थप्पड़ से बचने के लिए हाथ अपने गाल पर रखता है. तब एक लड़की उसे धमकी भरे लहजे में हाथ नीचे करने के लिए कहती है. जब पीड़ित हाथ नीचे नहीं करता है, तो एक और लड़का उस पर कई थप्पड़ बरसा देता है.
आरोपी लड़का और लड़की लगातार कहते रहे- ‘क्या बोला था, कैरेक्टर. तूने सौम्य के बारे में कैसे बोला, जाह्नवी के बारे में बोला.’ इस दौरान कई अन्य लोग दोनों को छोड़ने की सलाह देते भी दिखे. पूरे वीडियो में कई जगहों पर गालियां हैं, इसलिए हम वीडियो को म्यूट करके यहां शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबईः लिफ्ट में पेशाब करता दिखा डिलीवरी एजेंट, पिटाई हो गई
पीड़ित शिखर केसरवानी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि 11 जून को उसके घुटने और लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ था. ऐसे में वो करीब दो महीने यूनिवर्सिटी नहीं जा पाया. 8 अगस्त से वो फिर कॉलेज जाने लगा. तभी 26 अगस्त को ये घटना हुई, जब वो अपने एक दोस्त के साथ कैंपस में था.
शिखर ने आरोप लगाया कि उसके क्लासमेट्स ने उसका मोबाइल छीनकर सभी चैट डिलीट कर दिए. फिर मोबाइल और सिम को तोड़ दिया. वहीं, शिखर के पिता मुकेश केसरवानी ने भास्कर को बताया कि उनका बेटा बहुत डरा हुआ है और घटना के बाद वो यूनिवर्सिटी नहीं जा रहा है. उसके व्यवहार में कई बदलाव आए हैं.
घटना पर चिनहट इलाके के थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि उन्हें मामले की शिकायती मिली है जांच की जा रही है. जल्द मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया है कि इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही कोई शिकायत मिलती है, यूनिवर्सिटी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.
वीडियो: राष्ट्रपति के दौरे से पहले तमिल नाडु के मंदिर में बुजुर्ग की पिटाई, पुलिसवालों पर एक्शन हो गया