The Lallantop

कब्र पर मिट्टी डालने हेलीकॉप्टर से महुआ पहुंचे लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव!

Tej Pratap Yadav महुआ विधानसभा से अपनी बनाई पार्टी Janshakti Janta Dal के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप ने वादा किया है कि वो महुआ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच भी कराएंगे.

Advertisement
post-main-image
तेज प्रताप का हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई (PHOTO-India Today)

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर वायरल रहते हैं. पारंपरिक मीडिया हो या सोशल मीडिया, तेज प्रताप यादव हमेशा कीवर्ड बने रहते हैं. अब बिहार में चुनावी माहौल है तो सारे नेता पब्लिक के बीच रहने की कोशिश कर रहे हैं. और इस बीच तेज प्रताप यादव भी जनता के बीच समय बिता रहे हैं. तेज प्रताप यादव हाजीपुर के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद हुसैन नाम के एक व्यक्ति का निधन हो गया. मोहम्मद हुसैन की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए तेज प्रताप यादव आए. लेकिन सुर्खियां तब बनी जब वो यहां हेलीकॉप्टर से पहुंच गए. उन्होंने हुसैन के जनाजे में कंधा लगाया और कब्र पर जाकर मिट्टी भी डाली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आरजेडी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई

पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी बनाई है. नाम रखा है जनशक्ति जनता दल. तेज प्रताप खुद ही इसके सुप्रीमो भी हैं. 2015 में उन्होंने इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2020 में वो समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से लड़े. बावजूद इसके आज भी वो अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ में लोगों से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे. बिहार में 29 अक्टूबर को कई जगहों पर तेज प्रताप यादव की जनसभा होनी थी. लेकिन सबसे पहले वो महुआ के डोगरा में, हेलीकॉप्टर लेकर उतर गए और मोहम्मद हुसैन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

(यह भी पढ़ें: 'मरना कबूल है, उस पार्टी में दोबारा नहीं जाएंगे...', तेजप्रताप ने RJD में वापसी का सवाल ही नकार दिया)

Advertisement

तेज प्रताप यादव और उनके पिता के बीच विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हुआ था. इसमें तेज प्रताप ने अदालत में तलाक का मामला लंबित होने के बावजूद एक महिला के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया. असल नाराजगी तब बढ़ी, जब तेज प्रताप ने कुछ समय पहले महुआ विधानसभा लौटने की घोषणा की. इसके बाद तेजस्वी यादव खेमे के वफादार और महुआ से आरजेडी प्रत्याशी रौशन फूट-फूटकर रोए थे. बीते दिनों ही तेज प्रताप ने वादा किया है कि वो महुआ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच भी कराएंगे.

वीडियो: तेज प्रताप यादव जा रहे कोर्ट, परिवार और करियर खराब करने वालों पर करेंगे केस

Advertisement
Advertisement