अडाणी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में बुधवार 29 अक्टूबर को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू एक ही दिन में 48,550 करोड़ रुपये तक बढ़ गई. इस तगड़ी बढ़त का कारण था अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शानदार तिमाही नतीजे. वहीं, शेयरों में तेजी ने दिखाया कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों में एक बार फिर निवेशकों का विश्वास लौट रहा है.
अडाणी ग्रुप के शेयरों में धमाका! एक दिन में 48,550 करोड़ रुपये की बढ़त, जानिए वजह
Adani ग्रीन एनर्जी के शेयर 14% उछलकर 1,145 रुपये तक पहुंच गए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 111% बढ़कर 583 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि बिजली बिक्री से इनकम 20% बढ़कर 2,776 करोड़ रुपये हुई.


इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी के शेयरों में अचानक यह तेजी कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आने के बाद देखने को मिली. बुधवार को अडाणी ग्रुप के तीन कंपनियों के नतीजे आए हैं. इनमें अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड गैस शामिल हैं.
अडाणी की इन कंपनियों में भारी तेजीअडाणी टोटल गैस के शेयर में भी 5% का उछाल देखने को मिला. यह 652 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखा. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार को 3 प्रतिशत की तेजी है. यह शेयर 2566 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अडाणी पावर की बात करें तो इसमें में भी 2 फीसदी का उछाल है और यह 165.66 रुपये पर करोबार कर रहा है. अडाणी पोर्ट के शेयर में भी 2.5 फीसदी की तेजी है, जो 1453 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, अडाणी सीमेंट स्टॉक्स में भी मामूली तेजी देखी गई है.
अडाणी ग्रीन एनर्जी का शानदार प्रदर्शनअडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 14% उछलकर 1,145 रुपये तक पहुंच गए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 111% बढ़कर 583 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि बिजली बिक्री से इनकम 20% बढ़कर 2,776 करोड़ रुपये हुई. कंपनी के CEO आशीष खन्ना ने कहा कि बताया कि सितंबर 2025 तक कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता पिछले साल के मुकाबले 49% बढ़ी है. इसी के साथ अडाणी ग्रीन अब भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी बन गई है.
अडाणी टोटल गैस की मजबूतीअडाणी टोटल गैस का शेयर 8.7% चढ़कर 675 रुपये तक गया. दिलचस्प बात यह है कि गैस की लागत 26 प्रतिशत बढ़ने की वजह से कंपनी का मुनाफा 9% तक घटा लेकिन रेवेन्यू 19% बढ़कर 1,569 करोड़ रुपये पहुंच गया.
अडाणी की बाकी कंपनियों में भी तेजी देखने को मिली.
1. अडाणी एंटरप्राइजेज: 7,877 करोड़ रुपये की बढ़त, शेयर 3.14% ऊपर
2. अडाणी पोर्ट्स: 7,517 करोड़ रुपये की बढ़त, शेयर 2.83% ऊपर
3. अडाणी पावर: 6,460 करोड़ रुपये की बढ़त, शेयर 2.51% ऊपर
4. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: 5,988 करोड़ रुपये की बढ़त, शेयर 5.22% ऊपर
5. अंबुजा सीमेंट्स: 2,175 करोड़ रुपये की बढ़त
6. NDTV और सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी हल्की तेजी रही.
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षो में अडाणी ग्रुप की कंपनियों पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. इसकी वजह से कई बार कंपनी के शेयरों ने तगड़ा गोता भी लगाया था. लेकिन अब यह तेजी बता रही है कि अडाणी ग्रुप की कंपनियो में निवेशकों का भरोसा लौटा है. ग्रुप की कंपनियों के तिमाही के मजबूत नतीजे, नई प्रोजेक्ट्स और भविष्य की साफ रणनीति ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है.
वीडियो: खर्चा पानी: ये टेकनीक लगाकर बचेंगे अडाणी? किस कंपनी की शरण में गए?












.webp)


.webp)


.webp)
