बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में मचे घमासान के बीच पहली बार पूरे मामले पर लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू यादव ने कहा है कि वह परिवार में चल रहे झगड़े से 'निपटेंगे'. लालू यादव ने कथित तौर पर सोमवार, 17 नवंबर को पटना में आयोजित RJD विधायक दल की मीटिंग में यह बात कही.
'मैं इससे निपट लूंगा', परिवार में मचे घमासान पर क्या बोले लालू यादव? तेजस्वी को लेकर कही यह बात
Lalu Yadav on Family Issues: हाल ही में लालू यादव के परिवार में झगड़े की खबरें सामने आई थीं. Rohini Acharya ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब इस पूरे मामले पर लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.


एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीटिंग में लालू यादव ने परिवार में चल रहे झगड़े पर बात की. रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव ने कहा,
यह परिवार का अंदरूनी मामला है और इसे परिवार में ही सुलझा लिया जाएगा. मैं इसे निपटाने के लिए वहां हूं.
वहीं, आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में लालू यादव ने स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव ही राजद के लीडर हैं. लालू ने कहा कि तेजस्वी ने पार्टी को आगे बढ़ाया है और आगे भी काम करेंगे. बैठक में तेजस्वी यादव को राजद के विधायक दल का नेता भी चुना गया. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव ने बैठक में कहा कि उन्हें ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी. तेजस्वी यादव ने कहा,
जो चुनाव परिणाम आए हैं, इसकी हमें उम्मीद नहीं थी. चुनाव की समीक्षा बैठक में हमने एक-एक सीट का फीडबैक लिया. कम अंतर से हारी सीटों के बारे में पूछा. हमने अपने प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से यह जांचने के लिए कहा कि क्या ईवीएम के वोट और उनके आकलन में अंतर है? अगर कोई सबूत हैं तो हम कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- हाथ में बिस्किट, चेहरे पर मायूसी, बेटे के साथ जेल जाने से पहले क्या बोले आजम खान?
मामूल हो कि हाल ही में लालू यादव के परिवार में झगड़े की खबरें सामने आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार, 15 नवंबर को लालू यादव के घर पर रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव के बीच जमकर बहस हुई थी. खुद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं और राजनीति छोड़ रही हैं. उन्होंने घर में हुए झगड़े की ओर इशारा करते हुए कहा था कि कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा औरत और एक मां की बेइज्ज़ती हुई. उसे गंदी गालियां दी गईं और चप्पल उठाई गई. खबर यह भी है कि लालू की तीन और बेटियों - राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा - ने भी परिवार के पटना स्थित घर को छोड़ दिया है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: रोहिणी आचार्य के आरोपों पर तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं?















.webp)



