बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी बिहार में जीत हासिल करना चाहते हैं, लेकिन जब फैक्ट्री लगाने की बात आती है, तो वो गुजरात में लगाते हैं. RJD प्रमुुख का कहना है कि पीएम ‘गुजराती फार्मूले’ से राजनीति कर रहे हैं. इससे पहले लालू यादव ने NDA के बिहार बंद को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था.
'वोट चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में' लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Lalu Yadav ने कहा है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi 'गुजराती फॉर्मूले' से राजनीति कर रहे है. उन्होंने NDA के बिहार बंद पर सवाल उठाए हैं.


5 सितंबर की सुबह, लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!
पिछले दिनों INDIA गठबंधन के एक कार्यक्रम के लिए बने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. इसी के विरोध में 4 सितंबर को NDA ने बिहार बंद का एलान किया था. लालू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार बंद के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया. 4 सितंबर को उन्होंने एक्स पर लिखा,
क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज (4 सितंबर को) पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? ये बिहार है. BJP के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं? क्या ये उचित है? शर्मनाक!
ये भी पढ़ें: कहानी 'झुलनी के धक्के' की जिससे लालू यादव अपने विरोधियों को धकियाते हैं!
बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का एक वीडियो सामने आया था. ये वीडियो दरभंगा के सिमरी विठौली का था. देखा गया कि मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था. आयोजनकर्ता ने इसके लिए माफी मांगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राहुल गांधी और प्रमुख नेता वहां से निकल गए थे. इसके बाद मौके पर उपस्थित किसी युवक ने माइक लेकर अपशब्द कहे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो: लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर किया, इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई?