The Lallantop

नौकरी के पहले ही दिन गंवाई जान, कुर्ला बस एक्सीडेंट में मरने वालों की कहानी रुला देगी

Kurla accident News: मुंबई बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इनमें 19 साल की आफरीन भी शामिल हैं. जो अपनी पहली नौकरी के पहले दिन दफ्तर से घर लौट रही थीं. इस एक्सीडेंट में घायल हुए 49 लोगों का इलाज चल रहा है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
post-main-image
मुंबई के कुर्ला से अंधेरी जा रही एक बस अंबेडकर नगर की बुद्धा कॉलोनी में बेकाबू हो गई. (फ़ोटो - PTI)

मुंबई के कुर्ला में हुए बस एक्सीडेंट (Mumbai BEST bus crash) में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 49 घायल हैं. मृतकों में आफरीन और कनीज़ फातिमा भी शामिल हैं. 19 साल की आफरीन जीवन में अपनी पहली नौकरी पर गई थी. वहीं, 55 साल की कनीज़ हॉस्पिटल में काम करती थीं और ड्यूटी पर जा रही थीं. कुर्ला इलाक़े में हुए इस एक्सीडेंट में बेकाबू बस ने कई गाड़ियों और लोगों को कुचल दिया था. बस के ड्राइवर को हिरासत में लेकर, उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
मातम में बदली नौकरी की खुशी

हादसे में जान गंवाने वाली आफरीन महज 19 साल की थी. 9 दिसंबर को वो अपने जीवन की पहली नौकरी पर गई थीं. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, रात करीब 9 बजे उन्होंने अपने पिता अब्दुल सलीम को कॉल कर बताया कि उन्हें रिक्शा नहीं मिल रहा. पिता ने पैदल कुर्ला स्टेशन तक आने को कहा. लेकिन कुछ ही देर बाद, क़रीब 10 बजे, भाभा अस्पताल से सलीम को कॉल आया और उन्हें तुरंत अस्पताल बुलाया गया. जब परिवार अस्पताल पहुंचा, तो उन्हें आफरीन की लाश मिली. ख़बर उनके लिए गहरे सदमे से कम नहीं थी.

हादसे में 55 साल की कनीज़ फातिमा की भी मौत हो गई. उनके बेटे अब्बास के मुताबिक़, उनकी मां कुर्ला के एक अस्पताल में काम करती थीं और उस रात नाइट ड्यूटी पर जा रही थीं. रास्ते में बेस्ट की बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. अब्बास ने सरकार से इंसाफ की मांग की है.

Advertisement
अब तक क्या पता चला?

घटनास्थल से हादसे की जद में आई गाड़ियों को हटाने का भी काम किया जा रहा है. पूछताछ में बस ड्राइवर ने दावा किया है कि ब्रेक फेल होने के कारण ये दुर्घटना हुई है. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, अब तक मृतकों की पहचान कन्निस फातिमा अंसारी, शिवम कश्यप, आफरीन अब्दुल सलीम शाह और अनम शेख के रूप में हुई है. वहीं आज यानी 10 दिसंबर को एक फोरेंसिक टीम उस जगह पर पहुंची, जहां दुर्घटना हुई थी. इससे पहले, DCP गणेश गावड़े ने 25 मौतों के बारे में बताया था. उन्होंने कहा,

प्रशासन ने बस को हटा दिया है और इसका RTO निरीक्षण किया जाएगा. पुलिस ने ड्राइवर संजय मोरे को पकड़ लिया है और जांच की जा रही है.

वहीं, शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने भी देर रात घटनास्थल का दौरा किया, उन्होंने बताया,

Advertisement

बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया. ड्राइवर डर गया और उसने ब्रेक दबाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति तेज़ हो गई. बाद में बस कंट्रोल से बाहर चली गई.

हालांकि, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि बस चालक नशे में था और भारी वाहन को कंट्रोल नहीं कर सका.

कैसे हुआ हादसा

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें बस को लोगों को रौंदते हुए देखा जा सकता है. इसमें बेकाबू बस को सड़क के बाईं ओर मुड़ते हुए देखा जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार, रूट नंबर 332 पर BEST की बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस पैदल यात्रियों, कई गाड़ियों और एक आवासीय सोसायटी के गेट से टकराकर रुक गई.

पूरा मामला क्या है?

जानकारी के मुताबिक़, बस 9 दिसंबर को मुंबई के कुर्ला से अंधेरी जा रही थी. तभी रात क़रीब पौने 10 बजे अंबेडकर नगर की बुद्धा कॉलोनी के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. तुरंत स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को सूचना दी गई. सीनियर अधिकारी मौक़े पर पहुंचे. घायल हुए लोगों को अलग-अलग हास्पिटल्स में ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस राज्य की सबसे बड़ी सरकारी यातायात कंपनी ‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट’ यानी BEST की है.

ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा हादसे में 5 की मौत, टक्कर के बाद कार का आगे वाला हिस्सा अलग

घटनास्थल पर भारी भीड़

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा. एहतियात के तौर पर पुलिस के अलावा राज्य निगम के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

वीडियो: कैसे हुआ अल्मोडा में बस हादसा, चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ था?

Advertisement