केरल में कांग्रेस की विधायक उमा थॉमस एक स्टेडियम की VIP गैलरी से 15 फीट नीचे गिर गईं. इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें वेटिंलेटर (Uma Thomas on ventilator support) पर रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत गंभीर है. सीटी स्कैन जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में चोट लगी है और कई पसलियां टूटी हैं. उनके फेफड़ों में भी खून दिखे और सिर पर भी घाव थे.
स्टेडियम में VIP गैलरी से गिरीं काग्रेंस विधायक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं
उमा थॉमस Thrikkakara Assembly constituency से विधायक हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सबसे बड़ी चिंता मस्तिष्क और फेफड़ों में लगी चोटों को लेकर है.

उमा थॉमस केरल के थ्रीक्काकारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वो 29 दिसंबर की शाम कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंची थीं. यहां एक डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें वो गेस्ट के तौर पर गई थीं. कार्यक्रम में केरल के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन भी पहुंचे हुए थे. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उमा थॉमस जब साजी चेरियन का अभिवादन करने के लिए VIP गैलरी की तरफ़ जा रही थीं. तभी वो स्टेज के किनारे रखे क्यू मैनेजर से टकरा गईं. जिस कारण वो क़रीब 15 फ़ीट नीचे गिर गईं.
फिलहाल वो रेनाई मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कृष्णन उन्नी पोलाकुलथ ने बाद में मीडिया के साथ बातचीत की. इस बातचीत को ख़ुद उमा थॉमस के फ़ेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया. डॉ. कृष्णन ने बताया,
उन्हें मस्तिष्क, रीढ़ और फेफड़ों में चोटें आई हैं. फेफड़ों में खून जम गया है, ये पसलियों के टूटने के कारण हुआ है. वो खतरे से बाहर नहीं हैं. अगले 24 घंटों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. जब भर्ती कराया गया, तब भी वो बेहोश थीं. सबसे बड़ी चिंता मस्तिष्क और फेफड़ों में लगी चोटों को लेकर है.
द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, जिस डांस कार्यक्रम में उमा थॉमस पहुंची थीं, उसका नाम है 'मृदंग नादम'. इस कार्यक्रम का मकसद एक साथ भरतनाट्यम नृत्य करने वाले सबसे ज़्यादा डांसर्स (लगभग 12,000 लोग) के लिए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना था. बताया गया कि अगर कार्यक्रम आयोजकों ने गैलरी की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर कुर्सियों की कतार नहीं लगाई होती, तो ये घटना रोकी जा सकती थी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फ्रंट रो (जहां उमा थॉमस थीं) और VIP गैलरी के बीच सीमित जगह ही थी. रस्सी से इसकी बैरिकेडिंग की गई थी. द हिंदू ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि उमा थॉमस का ग्लासगो कोमा स्केल स्कोर 8 था. ये स्कोर मस्तिस्क पर गंभीर चोट के बारे में बताता है. बता दें, ग्लासगो कोमा स्केल का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति की चेतना के स्तर को मापना हो.
बताते चलें, उमा थॉमस 2022 में उपचुनाव जीतकर थ्रीक्काकारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनीं. ये उपचुनाव तब हुए, जब उमा थॉमस के पति और कांग्रेस नेता पीटी थॉमस की मौत हो गई थी.
वीडियो: सोशल लिस्ट: बीजेपी 5 लाख वेंटिलेटर और PPE किट वाले ट्वीट पर हो गई ट्रोल!