The Lallantop

जेवर एयरपोर्ट को साइट इंजीनियर ही लगा रहा था चूना, 15 लाख की एल्युमिनियम केबल उड़ाई

Jewar Airport Cable Theft: ग्रेटर नोएडा इकोटेक-1 थाना की पुलिस 3 दिसंबर की रात जीबीयू चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लोडिंग ट्रक और उसके पीछे चल रही स्विफ्ट कार की गतिविधि पुलिस को संदिग्ध लगी. गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: ITG)
author-image
भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एल्युमिनियम की केबल ही चोरी हो गई. केबल की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये बताई गई है. मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि एयरपोर्ट की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाला एक इंजीनियर ही है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी का पता तब चला, जब पुलिस ने आरोपियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने आजतक को बताया कि इकोटेक-1 थाना की पुलिस 3 दिसंबर की रात जीबीयू चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लोडिंग ट्रक और उसके पीछे चल रही स्विफ्ट कार की गतिविधि पुलिस को संदिग्ध लगी. गाड़ियों को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने दोनों गाड़ियों को ड्राइवर को धर दबोचा. लोडिंग गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से एल्युमिनियम की नई केबलें मिलीं.

इंजीनियर निकला मास्टरमाइंड

इसके बाद पुलिस ने दोनों ड्राइवरों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बात कबूली. चोरों ने पुलिस को बताया कि वह जेवर एयरपोर्ट से केबलें चुराते थे. वह ज्यादातर रात में माल चोरी किया करते थे और कबाड़ी को बेच दिया करते थे. इससे किसी को शक भी नहीं होता था. पूछताछ में पता चला कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड एक इंजीनियर है, जो कि एयरपोर्ट में ही काम करता है. उसका नाम शिवम शर्मा है. पुलिस के मुताबिक शिवम अपने ड्राइवर इरशाद, हेल्पर सिराज और एक कबाड़ी इजहार उर्फ सोनू के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गार्ड का हुआ एक्सीडेंट, बंदूक जमीन पर गिरी, गोली निकली और दूर बैठे लड़के को जा लगी, मौत

पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपए की नई एल्युमिनियम केबल, एक फर्जी नंबर प्लेट वाला टाटा कैन्टर और एक स्विफ्ट कार बरामद कर ली है. शक है कि और भी केबलें चोरी करके बेची गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि और कितने लोग इस नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और क्या-क्या सामान अब तक चुराया गया है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर इस तरह की चोरी की घटना ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. हाल ही में खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. उनके दौरे के बाद इतनी बड़ी चोरी से गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

वीडियो: बनारस के BHU में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लाठी-पत्थर चले, कई थाने की पुलिस बुलानी पड़ी

Advertisement

Advertisement