उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक हैरान करने वाले हादसे में युवक की मौत हो गई. हुआ ये कि एक व्यस्त सड़क पर बाइक ने एक गार्ड को टक्कर मार दी. इस टक्कर से गार्ड की बंदूक हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और उससे गोलियां चल गईं. गोलियां जाकर सड़क किनारे बैठे दो युवकों को लग गईं. उनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
गार्ड का हुआ एक्सीडेंट, बंदूक जमीन पर गिरी, गोली निकली और दूर बैठे लड़के को जा लगी, मौत
UP Azamgarh Accident Firing: पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. हादसे के बाद दोनों घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब मातम पसर गया है.


दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र की है. यहां यूनियन बैंक की एक ब्रांच में बुधवार, 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के करीब कैश रखने वाली एक वैन आई. वैन में से उतरकर गार्ड अजय सिंह सड़क पार कर रहे थे. तभी पीछे से अचानक एक बाइक आई, जिससे उनकी टक्कर हो गई. इस टक्कर में अनजाने में बंदूक से दो फायर हुए और गोलियां दो युवकों को लगीं.
पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. हादसे के बाद दोनों घायल युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इनमें से एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक युवक का नाम संजय चौहान है. उसकी उम्र 27 साल और पिता का नाम राम सजन चौहान है. वहीं दूसरे घायल युवक का नाम लवकुश चौहान है, जिसकी उम्र 35 वर्ष के करीब है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Indigo में कुछ भी ठीक नहीं? एक महीने में 1232 फ्लाइट कैंसिल या लेट, यात्रियों ने बुरा सुनाया
मृतक के घर में शादी थीफूलपुर पुलिस भी मामले की जांच करने के लिए अस्पताल पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस तरह के अजीबो-गरीब हादसे में एक युवक की जान चले जाने से इलाके के लोग भी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि जिस युवक की हादसे में मौत हुई है, उसके घर में चचेरे भाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं. ऐसे में परिवार में खुशी के मौके के बीच मातम पसर गया है. इधर, दूसरे युवक की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वीडियो: यूपी के मेरठ में 35 साल पुरानी 22 दुकानों पर चला बुलडोजर, दुकानदारों ने क्या बताया?



















