The Lallantop

बिहार का शख्स बना केरल में बैंक मैनेजर, आते ही कैंटीन में गोमांस किया बैन, मचा बवाल

जैसे ही बैंक कर्मचारियों को Beef Ban की खबर मिली. उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मैनेजर के ऑफिस के बाहर गोमांस और पराठा परोसा. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
बैंक कर्मचारी महासंघ ने 'बीफ खाकर' विरोध प्रदर्शन जताया (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
शिबीमोल केजी

केरल के कोच्चि में एक बैंक मैनेजर ने कथित तौर पर बैंक की कैंटीन में गोमांस पर बैन (Beef Ban in Bank Canteen) लगा दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने इस आदेश पर आपत्ति जताई और ‘गोमांस खाकर’ विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि कैंटीन में सिर्फ चुनिंदा दिनों में गोमांस परोसा जाता है, लेकिन मैनेजर ने उस पर भी रोक लगा दी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला कोच्चि की केनरा बैंक की एक शाखा का है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हाल ही में बिहार के रहने वाले रीजनल मैनेजर ने केरल में कार्यभार संभाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजर ने बैंक की कैंटीनों में बीफ यानी गोमांस पर बैन लगाने का आदेश दिया है. 

दरअसल, शुरुआत में बैंक कर्मचारी महासंघ (BEFI) ने ये विरोध प्रदर्शन मैनेजर द्वारा कथित मानसिक उत्पीड़न और अपमानजनक व्यवहार के विरोध में आयोजित किया था. लेकिन जैसे ही उन्हें बीफ बैन की खबर मिली. उन्होंने इसके विरोध में भी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मैनेजर के ऑफिस के बाहर गोमांस और पराठा परोसा. 

Advertisement

फेडरेशन के नेता SS अनिल ने बताया कि यहां एक छोटी कैंटीन चलती है और चुनिंदा दिनों में ही गोमांस परोसा जाता है. मैनेजर ने कैंटीन के कर्मचारियों को सूचित किया है कि अब गोमांस नहीं परोसा जाना चाहिए. आगे उन्होंने कहा,

यह बैंक संविधान के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करता है. भोजन एक व्यक्तिगत पसंद है. भारत में, प्रत्येक व्यक्ति को अपना भोजन चुनने का अधिकार है. हम किसी को भी गोमांस खाने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं. यह केवल हमारा विरोध है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के नेता ने कहा, ‘वोट दो, बढ़िया बीफ खिलाऊंगा’

Advertisement
राजनीतिक नेताओं का समर्थन

इस विरोध प्रदर्शन को राज्य के राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिला. वाम समर्थित निर्दलीय विधायक केटी जलील ने प्रदर्शन की तारीफ करते हुए फेसबुक पर लिखा, 

केरल में संघ परिवार के किसी भी एजेंडे को अनुमति नहीं दी जाएगी. क्या पहनना है, क्या खाना है और क्या सोचना है, यह सीनियर तय नहीं करेंगे. 

बताते चलें कि केरल में इससे पहले भी बीफ को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन हुए हैं. साल 2017 में केंद्र सरकार ने मवेशियों की बिक्री पर पाबंदियों से संबंधित निर्देश जारी किए थे, जिसके खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

वीडियो: गोमांस खाने के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ़्तार

Advertisement