The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kerala BJP leader N Sriprakash promises his constituents good quality beef if elected

बीजेपी के नेता ने कहा, 'वोट दो, बढ़िया बीफ खिलाऊंगा'

आफ्टरऑल, गौहत्या पर हर जगह रोक थोड़ी है!

Advertisement
Img The Lallantop
एन स्रीप्रकाश
pic
निखिल
2 अप्रैल 2017 (Updated: 2 अप्रैल 2017, 12:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आज तारीख दो के बजाए एक अप्रैल होती तो एक बारगी भरोसा नहीं होता. केरल के बीजेपी नेता एन श्रीप्रकाश ने बयान दिया है कि वे अगर चुनाव जीते तो उनके इलाके में साफ-सुथरे बूचड़खानों से अच्छी क्वालिटी का बीफ मिलेगा. लेकिन आज 2 अप्रैल है. और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीप्रकाश ने ऐसा कहा भी है. श्रीप्रकाश ने ये भी कहा कि गोमांस खाना वहीं गैर-कानूनी है जहां गोहत्या पर रोक है.
एन स्रीप्रकाश (फोटोःफेसबुक)
एन श्रीप्रकाश (फोटोःफेसबुक)


केरल के मल्लपुरम में विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं. श्रीप्रकाश इस सीट पर बीजेपी के आधिकारिक कैंडिडेट हैं. अच्छी क्वालिटी के बीफ वाला बयान उन्होंने 'मीट द प्रेस' नाम के एक कार्यक्रम में दिया. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक श्रीप्रकाश ने केरल और दूसरे राज्यों में गोहत्या बैन करने के लिए कांग्रेस की खिंचाई भी की. फिलहाल केरल में गोमांस खाने पर कोई पाबंदी नहीं है.
अगर श्रीप्रकाश अपने बयान पर बने रहते हैं तो कहना पड़ेगा कि बीजेपी में बीफ को लेकर असमंजस बढ़ता जा रहा है. और ये हमारी थ्योरी नहीं है. पार्टी से इतने अलग-अलग बयान आ रहे हैं कि कुछ तय ही नहीं हो पा रहा. गुजरात में भाजपा की सरकार गौहत्या करने वालों के लिए उम्रकैद का कानून ले आई है. लेकिन गोवा में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इसी तरह योगी के यूपी मुख्यमंत्री बनते ही बूचड़खानों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई ने जो संकेत दिए उन्हें मॉडरेट करने के लिए पार्टी का बयान आ गया कि बीजेपी चुनाव जीतने पर उत्तर-पूर्व के राज्यों में गौहत्या को लेकर कोई नियम नहीं बनाएगी.
(खबर लिखे जाने तक श्रीप्रकाश की ओर से उनके बयान को लेकर कोई खंडन या स्पष्टीकरण नहीं आया था.)



ये भी पढ़ेंः

गोहत्या करने वालों को उम्रकैद की सजा देगा ये प्रदेश

योगी के आने से वो इंडस्ट्री बढ़ गई जिससे उन्हें कोई मतलब नहीं

123 साल पहले हुआ गाय के नाम पहला दंगा, पहली बार मुसलमान कांग्रेस से भागे थे

अखलाक के भाई को गिरफ्तार करो वरना रविन की लाश पर धरना देंगे: परिवार

मोदी के टिंचर के बाद BJP ने गाय वाली अपनी यूनिट बंद की

Advertisement