कर्नाटक में 25 नवंबर को लोकायुक्त ने 10 सरकारी कर्मचारियों के ठिकानों पर छापा मारा. इस छापे में इन कर्मचारियों से जुड़े 47 ठिकानों पर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान लोकायुक्त से जुड़े अधिकारियों ने लगभग 35 करोड़ की संपत्ति जब्त की. जब्त की हुई चीजों में जमीन और कृषि भूमि के दस्तावेज, घर, कैश और गहने शामिल हैं. अधिकारियों को 10 कर्मचारियों के पास से 22.31 करोड़ रुपये के घर, जमीन और कृषि भूमि के रिकॉर्ड मिले हैं. साथ ही इनके पास से 5.91 करोड़ की जूलरी, 2.33 करोड़ की गाड़ियां, 3.96 करोड़ का घरेलू सामान, 78.40 लाख कैश और बैंक डिपॉजिट जब्त किया गया है.
लोकायुक्त ने 10 अधिकारियों के यहां की छापेमारी, 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई जब्त
कर्नाटक में लोकायुक्त के अधिकारियों ने मंगलवार को 10 सरकारी अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 35.31 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की गई. यह कार्रवाई लोगों की शिकायतों के आधार पर की गई थी.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरी छापेमारी की वजह लोकायुक्त के जिला ऑफिस में मिली शिकायतें थीं. उन्हीं के आधार पर ये छापे मारे गए. इस मामले मे कथित तौर पर सबसे बड़ी बरामदगी हावेरी में डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट सेल (DUDC) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शेखर सन्नप्पा कट्टिमनी के ठिकानों से हुई है. उनकी कुल संपत्ति की कीमत Rs 5.36 करोड़ निकली है. उनके पास 14 जमीनों के कागज, तीन घर, कैश और Rs 25.40 लाख की जूलरी और 15 लाख रुपये की गाड़ियां मिली हैं.
लोकायुक्त के मुताबिक, शेखर सन्नप्पा के बाद सबसे अधिक बरामदगी मांड्या म्युनिसिपैलिटी के चीफ अकाउंट्स ऑफिसर पुट्टास्वामी सी के पास से हुई है. उनके पास कुल 4 करोड़ 37 लाख की संपत्ति मिली है. इसमें दो घर, 12 एकड़ खेती की जमीन, और 72.28 लाख की दूसरी प्रॉपर्टी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य 8 अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापे पड़े हैं. इन अधिकारियों में,
- कृष्णमूर्ति पी, इलेक्ट्रॉनिक सिटी आरटीओ ऑफिस, बीटीएम लेआउट, बेंगलुरू के पास 4 करोड़, 26 लाख.
- रामास्वामी सी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, होटगल्ली म्युनिसिपलिटी, मैसूर के पास से लगभग 2 करोड़ 78 लाख.
- प्रभु जे, असिस्टेंट डायरेक्टर, APMC, Davanagere के पास से लगभग 2 करोड़ 50 लाख.
- प्रेम सिंह, चीफ इंजीनियर, KBJNL, कैनाल-1, शाहपुर, यादगिरी के पास से लगभग 4 करोड़.
- सुभाषचंद्र चंद्रव्वा नातिकर, एसोसिएट प्रोफेसर, कर्नाटक यूनिवर्सिटी, धारवाड़ के पास से लगभग 3 करोड़ 11 लाख.
- सतीश रमन्ना कट्टीमनी, वेटनरी एग्जामिनर, Gadag डिस्ट्रिक्ट के पास से लगभग 2 करोड़, 9 लाख.
- डी एम गिरीश, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, PWD के पास से लगभग 4 करोड़ 26 लाख.
- लक्ष्मीपति सी एन, SIMS मेडिकल कॉलेज, शिवमोगा के पास से लगभग 2 करोड़ 49 लाख.
कर्नाटक लोकायुक्त ने इन सभी सरकारी अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति के मामलों में केस दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ED का छापा

















.webp)
.webp)
