The Lallantop

मौलवी के पिता ने 6 साल की बच्ची का किया रेप, चॉकलेट बोलकर ले गया था घर

पीड़िता ने अपनी मां को आरोपी महफूज उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया. इसके बाद वो बच्ची को एक कमरे में ले गया, जहां कथित तौर पर उसने बच्ची का रेप किया.

Advertisement
post-main-image
कर्नाटक में छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न का मामला. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक मौलवी के पिता पर छह साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है. आरोपी का नाम महफूज बताया जा रहा है जो पीड़िता का रिश्तेदार भी है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महफूज को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 30 मई की शाम पौने सात बजे एक मस्जिद से सटे घर में हुई. पीड़िता की मां घर के काम में व्यस्त थीं. उनकी बच्ची बाहर खेल रही थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वो दरगाह जाने के लिए बच्ची को बुलाने  बाहर आईं तो वो उन्हें वहां नहीं दिखी. कुछ देर बाद उन्होंने बच्ची को पड़ोसी महफूज के घर की सीढ़ियों से रोते हुए नीचे आते देखा.

इस पर मां ने बच्ची से बात करने की कोशिश की. महिला के मुताबिक बच्ची ने उन्हें बताया कि आरोपी महफूज उसे चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया. इसके बाद वो बच्ची को एक कमरे में ले गया, जहां कथित तौर पर उसने बच्ची का रेप किया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - 45 साल के डांस टीचर ने ढाई साल की बच्ची को समर कैंप में बुलाया, फिर कमरे में ले जाकर किया रेप

बच्ची की बात सुनकर गुस्साए माता -पिता महिला पुलिस स्टेशन पहुंचे और महफूज के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 65(1)और 65(2) और POCSO एक्ट 2012 की धारा 4, 4(2), 5(m) और 6 (बच्चों से यौन अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची उनकी दूसरी संतान है जो स्थानीय उर्दू स्कूल की कक्षा एक में पढ़ती है. उसकी उम्र छह साल आठ महीने है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

वीडियो: ‘One Nation One Husband’ , भगवंत मान ने क्या बोला जो हंगामा कट गया

Advertisement