The Lallantop
Advertisement

45 साल के डांस टीचर ने ढाई साल की बच्ची को समर कैंप में बुलाया, फिर कमरे में ले जाकर किया रेप

समर कैंप से वापस आने के बाद बच्ची के माता-पिता ने उसे तकलीफ में देखा. पूछने पर उसने जो बताया उससे परिवार को शक हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने में जितेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
Ulhasnagar Dance Teacher Arrested for Allegedly Assaulting 3-Year-Old
पुलिस हिरासत में आरोपी टीचर. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
26 मई 2025 (Published: 11:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक 45 साल के डांस टीचर पर ढाई साल की बच्ची से रेप करने का आरोप लगा है. हाल में बच्ची एक समर कैंप में पार्टिसिपेट करने गई थी. आरोप है कि इसी दौरान डांस टीचर जितेंद्र दुलानी ने उसका रेप किया. मामला सामने आने के बाद आरोपी टीचर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

घटना विठ्ठलवाड़ी थाने की है. इंडिया टुडे के मुताबिक पुलिस ने बताया कि उल्हासनगर में गर्मी के छुट्टियों के दौरान दो दिन के समर कैंप का आयोजन किया गया था. इसमेें पीड़ित बच्ची समेत 20 अन्य बच्चे शामिल हुए थे. लेकिन समर कैंप से वापस आने के बाद बच्ची के माता-पिता ने उसे तकलीफ में देखा. पूछने पर उसने जो बताया उससे परिवार को शक हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने में जितेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ये समर कैंप आरोपी टीचर ने ही ऑर्गनाइज कराया था. पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि कैंप में ब्रेक के दौरान जितेंद्र उसे एक अंधेरे कमरे में ले गया. वहां उसने कथित तौर पर उसका रेप किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 23 मई की रात ही जितेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

अगले दिन पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. जितेंद्र के खिलाफ पुलिस ने POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

उल्हासनगर के DCP सचिन गोरे ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

 फिलहाल पुलिस कैंप में शामिल अन्य बच्चों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगाया जाए कि किसी और बच्चे के साथ तो ऐसी घटना नहीं हुई.

वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement