उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले 22 साल के सीनियर डेक कैडेट करनदीप सिंह राणा एक मर्चेंट नेवी के जहाज से लापता हो गए हैं. वह 'MT Front Princess' नाम के एक शिप पर तैनात थे. यह शिप इराक से चीन की ओर जा रहा था. करनदीप सिंह की घरवालों से आखिरी बार बात पिछले महीने 20 सितंबर को हुई थी. उसके बाद से परिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. परिवार का कहना है कि शिपिंग कंपनी वाले उन्हें पूरी और साफ़ जानकारी नहीं दे रहे हैं. उधर, कंपनी ने इसे एक हादसा बताया है. कहा कि घटना की पूरी जांच तब की जाएगी, जब जहाज चीन पहुंचेगा.
चीन जा रहे जहाज से लापता हुए भारत के करनदीप, पिता का आरोप- कंपनी नहीं दे रही सही जानकारी
सीनियर डेक कैडेट करनदीप सिंह राणा के पिता का कहना है कि कंपनी वालों ने उन्हें बताया कि करनदीप श्रीलंका और सिंगापुर के बीच जहाज से लापता हो गए हैं. फिर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि करनदीप जहाज पर फोटो खींच रहे थे और तभी नीचे गिर गए. उनका कहना है कि शिपिंग कंपनी ने जहाज की CCTV फुटेज देने से भी मना कर दिया. इस मामले में शिपिंग कंपनी का भी बयान आया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में पिता नरेंद्र राणा के हवाले से कहा गया है कि 20 सितंबर की शाम को शिपिंग कंपनी Executive Ship Management Pvt Ltd से उन्हें एक कॉल आया. कंपनी वालों ने उन्हें बताया कि करनदीप सिंह श्रीलंका और सिंगापुर के बीच जहाज से लापता हो गए हैं. जहाज इराक से चला था. वह श्रीलंका और सिंगापुर होते हुए चीन जा रहा था. पिता के मुताबिक इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि करनदीप जहाज पर फोटो खींच रहे थे और तभी नीचे गिर गए. उनका आरोप है कि अधिकारी दो तरह की बातें कर रहे हैं और उन्हें घटना को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहे हैं.
'CCTV फुटेज और VDR नहीं दे रहे'करनदीप के परिवार का ये भी कहना है कि उन्होंने जहाज पर मौजूद CCTV फुटेज और VDR (Voyage Data Recorder) रिकॉर्डिंग मांगी. इस पर कंपनी ने कहा कि करनदीप सिंह जहां से गिरे, वहां कैमरा नहीं लगा था. साथ ही अन्य जगहों के CCTV फुटेज और VDR देने से कंपनी ने मना कर दिया. पिता ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और प्रधानमंत्री के पोर्टल पर भी अपने बेटे का पता लगाने के लिए तुरंत दखल देने की मांग की है.
उधर, शिपिंग कंपनी ने करनदीप की गुमशुदगी की पुष्टि की है. कंपनी ने कहा कि हमें बेहद दुख के साथ कैडेट करनदीप सिंह राणा के दुखद निधन की सूचना देनी पड़ रही है. कंपनी ने शक जताया कि करनदीप 20 सितंबर की शाम को पानी में गिर गए थे.
कंपनी के बयान के मुताबिक शिप के क्रू ने चार दिनों तक करनदीप को तलाश किया. श्रीलंकाई डिफेंस हेलीकॉप्टरों और अन्य जहाजों ने भी खोज में मदद की. तलाशी अभियान 96 घंटों तक चला, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका.
कंपनी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में जहाज के चीन पहुंचने पर पूरी जांच की जाएगी. कंपनी ने अपील की है कि जांच पूरी होने से पहले किसी भी तरह की अटकलें न लगाई जाएं.
वीडियो: बहन को मदद के लिए आखिरी मैसेज करके जहाज से ही लापता हो गया मर्चेंट नेवी कैडेट