The Lallantop

'दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह...', सेना प्रमुख की चेतावनी पाकिस्तान की नींद उड़ा देगी

General Upendra Dwivedi ने ये भी कहा कि भारत ने दुनिया के सामने नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों के सबूत पेश किए. उन्होंने कहा कि अगर भारत सबूत नहीं दिखाता, तो पाकिस्तान उसे छिपा लेता.

Advertisement
post-main-image
श्रीगंगानगर में बोलते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी. (फोटो- PTI)

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान को नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखनी है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद बंद करना होगा. उपेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, अगर दोबारा उकसाया गया, तो भारत ऑपरेशन सिंदूर 1.0 की तरह कोई संयम नहीं दिखाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शुक्रवार, 3 सितंबर को सेना प्रमुख राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से सतर्क और एकजुट रहने को कहा. श्रीगंगानगर जिले में बोलते हुए जनरल ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वो भारत के सब्र की परीक्षा न ले. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा,

ये संभव है कि हम उस पर इतना जोरदार प्रहार करेंगे कि पाकिस्तान को ये सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि वो इतिहास और भूगोल में अपना स्थान चाहता है या नहीं.

Advertisement

मई महीने में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. ये 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. उपेंद्र द्विवेदी का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर ने राष्ट्र पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने कहा,

यहां लड़ाई सिर्फ सेना की नहीं है, ये पूरे देश की लड़ाई है. सिंदूर 1.0 से मिली सीख ने सैनिकों और नागरिकों, दोनों के संकल्प को मजबूत किया है.

जनरल द्विवेदी ने भारतीय सैनिकों को तैयार रहने और स्टैंडबाय पर रहने का निर्देश देते हुए संकेत दिया कि उन्हें जल्द ही अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन करने का एक और मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा,

Advertisement

कृपया पूरी तरह तैयार रहें. ईश्वर की इच्छा से आपको जल्द ही एक और अवसर मिलेगा. शुभकामनाएं, जय हिंद.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनके बारे में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा,

हमने सुनिश्चित किया कि किसी भी निर्दोष की जान न जाए. हमारे निशाने पर सिर्फ आतंकवादियों के ठिकाने, ट्रेनिंग कैंप और उनके आका थे.

सेना प्रमुख ने ये भी कहा कि भारत ने दुनिया के सामने नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों के सबूत पेश किए. उन्होंने कहा कि अगर भारत सबूत नहीं दिखाता, तो पाकिस्तान उसे छिपा लेता.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर से हमें क्या सीख मिली? CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया

Advertisement