The Lallantop

घर के बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में गिर गया डेढ़ साल का बच्चा, डूबने से मौत

Muzaffarnagar News: डेढ़ साल का बच्चा अचानक घर से लापता हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब बाथरूम में जाकर देखा तो बच्चा मृत अवस्था में बाल्टी में पड़ा हुआ था.

Advertisement
post-main-image
मृतक बच्चा अपने मां-बाप की इकलौती औलाद था (फोटो: आजतक)
author-image
संदीप सैनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक डेढ़ साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया, जहां वह कथित तौर पर पानी से भरी बाल्टी में गिर गया. परिजनों ने काफी देर तक उसकी तलाश की. जब बाथरूम में जाकर देखा तो बच्चा मृत अवस्था में बाल्टी में पड़ा हुआ था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के निरधना गांव का है. शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शाहनवाज का डेढ़ साल का बेटा ‘आलीशान’ अचानक घर से लापता हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. गांव के कोने-कोने में उसकी तलाश की गई. परिजन और ग्रामीण खेतों से लेकर गलियों तक उसे खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

जब काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला तो घर के अंदर ही उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान जब बाथरूम में जाकर देखा तो बच्चे का शव पानी से भरी बाल्टी में पड़ा हुआ था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे के पिता शाहनवाज कर्नाटक में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं, जिनकी 2 साल पहले ही शादी हुई थी. मृतक आलीशान उनकी इकलौती औलाद था.

Advertisement

ग्रामीण जरीश अहमद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,

बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया होगा. वहां पानी से भरी बाल्टी रखी थी. शायद खेलते-खेलते उसका संतुलन बिगड़ा और वह बाल्टी में गिर पड़ा. बच्चे के लापता होने के बाद उसकी हर जगह तलाश की गई. गांव में एक मेला लगा है. परिजनों ने वहां भी जाकर उसे ढूंढ़ा. लेकिन तीन-चार घंटे बाद घर के बाथरूम में ही बच्चा मृत अवस्था में मिला.

ये भी पढ़ें: 7 साल के बच्चे ने रास्ते में पड़ा पटाखा मुंह में डाला, धमाके से चेहरा फट गया, दर्दनाक मौत

Advertisement

इस घटना के ठीक एक दिन पहले, यूपी के मुरादाबाद में दो साल के बच्चे की मौत भी इसी तरह हुई थी. बच्चे की मां उसे नहलाने के लिए बाथरूम में ले गईं. जहां उसको पानी से भरी बाल्टी के पास छोड़कर वह छत पर किसी काम से चली गईं. पड़ोस में रहने वाली महिला ने घर में आकर देखा, तो बच्चा बाल्टी के पानी में डूबा हुआ था और उसके दोनों पैर बाल्टी के ऊपर दिख रहे थे. जब तक बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी.

वीडियो: डीएम के पास झोले में मृत बच्चा लेकर पहुंचा पिता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल सील हो गया

Advertisement