बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पटना में मौजूद सरकारी आवास में हंगामे की खबर है. बताया गया कि राज्य की खदुमपुर विधानसभा के स्थानीय लोग सैंकड़ों की संख्या में लालू-राबड़ी के घर में घुस गए. वो खदुमपुर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई.
'चोर विधायक नहीं चाहिए...' लालू-राबड़ी के घर में घुस गए सैंकड़ों लोग, नारे लगने लगे
Lalu Yadav-Rabri Devi के घर में घुसे ये लोग RJD MLA Satish Kumar से नाराज थे. क्या है पूरा मामला?


बताया जा रहा है कि खदुमपुर के स्थानीय लोग अपने विधायक सतीश कुमार से खासा नाराज हैं. उनकी मांग है कि सतीश को दोबारा RJD से टिकट ना दिया जाए. इसी के चलते 4 सितंबर की दोपहर इलाके से आए सैकड़ों लोग अचानक लालू-राबड़ी के घर के अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे. उनका आरोप है कि विधायक सतीश कुमार ने इलाके में कोई विकास कार्य नहीं कराया. सतीश कुमार ने कथित तौर पर जनता की समस्याओं की अनदेखी की है.
आजतक से जुड़े रोहित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान लोग ‘चोर विधायक नहीं चाहिए...’ ‘सतीश कुमार को हराना है…’ के नारे भी लगा रहे थे. बताया गया कि अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन के चलते लालू-राबड़ी के आवास पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन कुछ देर तक वहां नारेबाजी और हंगामा चलता रहा.
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच, लालू-राबड़ी के आवास पर हुए ऐसे प्रदर्शन से पार्टी निश्चित रूप से चिंता में होगी. फिलहाल सतीश कुमार या लालू परिवार से किसी का इस मामले को लेकर बयान नहीं आया है.
इस साल की आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेगी. पांच साल पहले यानी 2020 में बिहार में तीन फेज में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को हुई थी, दूसरे फेज के लिए 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को कराई गई थी. ऐसी अटकलें हैं कि इस बार 5 से 15 नवंबर के बीच तीन फेज में चुनाव कराए जाएंगे.
वीडियो: राजधानी: लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ आने की क्या संभावना है?