इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से डील करने के लिए पीएम मोदी को कुछ सलाह देंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो ये सलाह निजी तौर पर देंगे, क्योंकि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों ही उनके अच्छे दोस्त हैं. नेतन्याहू का ये बयान ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आया है.
डॉनल्ड ट्रंप से कैसे निपटें? इजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- 'ये मैं पीएम मोदी को बताऊंगा, लेकिन...'
Netanyahu On PM Modi Trump: बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भारत-अमेरिका के रिश्ते सुधरें, ये इजरायल के लिए भी अच्छा होगा. क्योंकि दोनों देश उनके दोस्त हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इजरायली पीएम ने भारतीय पत्रकारों के एक ग्रुप के साथ लगभग 45 मिनट की बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा,
भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक बुनियादी समझ है. इस रिश्ते की बुनियाद बेहद मजबूत है. भारत और अमेरिका के हित में होगा कि वे एक आम सहमति पर पहुंचें और टैरिफ मुद्दे को सुलझाएं. ऐसा समाधान इजरायल के लिए भी अच्छा होगा, क्योंकि दोनों देश हमारे दोस्त हैं.
बेंजामिन नेतन्याहू ने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले इजरायल ने भारत को सैन्य उपकरण दिए थे और उन ‘सभी उपकरणों ने अच्छा काम’ किया. इजरायली पीएम ने आगे कहा कि वो जल्द ही भारत की यात्रा करना चाहेंगे. उन्होंने इजरायल-भारत द्विपक्षीय संबंधों पर कहा,
भारत के साथ हमारे संबंध बहुत मज़बूत हैं और मैं ये दिल से कह रहा हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और इजरायल के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है. मैं जल्द ही भारत आना चाहूंगा. मुझे भारत की याद आती है.
दरअसल, बीती 30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. साथ में पेनल्टी लगाने की भी धमकी दी. इसके बाद, 6 अगस्त को उन्होंने भारत पर एक बार फिर टैरिफ अटैक किया. इस बार टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी तक कर दिया. बताया गया कि ब्राजील के अलावा ये ट्रंप का किसी देश पर लगाया सबसे ज्यादा टैरिफ है.
इधर भारत ने अमेरिका के इस कदम को 'अनुचित और अविवेकपूर्ण' बताया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों और मछुआरों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें इसकी निजी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन किसानों के लिए वे ऐसा करने को तैयार हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का जवाब, रूस-चीन के साथ मिलकर खेल करने वाला है भारत?