The Lallantop

'मैं तो गौमाता के लिए गंगाजल ला रहा था', गर्लफ्रेंड वाले आरोप से आहत कांवड़िये ने यात्रा बीच में छोड़ी

Kanwar Yatra: राहुल कुमार नामक कांवड़िए ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल अपने सिर पर लेकर यात्रा शुरू की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा मजाक उड़ा कि राहुल को Baghpat में ही अपनी कांवड़ यात्रा रोकनी पड़ी.

Advertisement
post-main-image
राहुल कुमार ने बीच रास्ते में कांवड़ यात्रा रोकी. (X @SKYjourno)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक कावंड़िये को अपनी कांवड़ यात्रा रोकनी पड़ गई. दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार नाम का कावंड़िया 121 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा कर रहा था, लेकिन सोशल मीडिया की वजह से उसे यात्रा रोकनी पड़ गई. 35 दिन की कठिन कांवड़ यात्रा रोकने के पीछे सोशल मीडिया पर उड़ाया गया मजाक और झूठी खबरें बनीं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मनुदेव की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल कुमार ने हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल अपने सिर पर लेकर यात्रा शुरू की थी. ये कोई मामूली यात्रा नहीं थी, बल्कि इसमें उनका पूरा समर्पण और आस्था झलक रही थी. राहुल का मकसद था कि वो ये गंगाजल 'गौ माता' यानी गाय को समर्पित करें. 

राहुल गाय को 'राष्ट्रमाता' का दर्जा दिलाने के लिए 121 लीटर की कांवड़ लेकर चल रहे थे. लेकिन तभी एक अखबार में खबर छपी कि राहुल ये कांवड़ इसलिए ला रहे हैं ताकि उनकी गर्लफ्रेंड IPS अधिकारी बन जाए. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर राहुल को लेकर मीम्स बनने लगे, मजाक उड़ने लगा, ट्रोलिंग होने लगी. 

Advertisement

राहुल के मुताबिक, इन सब से उनकी आस्था को ठेस पहुंची है. इससे दुखी होकर राहुल ने अपनी यात्रा बीच में ही रोक दी. उनका कहना है,

"मैं गर्लफ्रैंड के लिए कांवड़ नहीं लाया है, ये निराधार है. मैं तो गौमाता के लिए कांवड़ ला रहा था. अब मेरी आस्था को ठेस पहुंची हैं."

राहुल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और पोस्ट को हटाने की भी अपील की है. 121 लीटर की कांवड़ और राहुल के फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें यही दावा किया जा रहा है कि वे गर्लफ्रेंड को IPS बनाने के लिए ये कांवड़ ला रहे हैं. फिलहाल, राहुल की यात्रा रुक गई है और वो इस पूरे घटनाक्रम से काफी दुखी हैं.

Advertisement

वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का हंगामा, गाड़ी टकराने पर ड्राइवर को जमकर पीटा

Advertisement