पंजाब के लुधियाना में दो लोग बाइक पर एक महिला की लाश बोरी में ले जाते पकड़े गए. जब आसपास के लोगों ने बोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इसमें ‘सड़े हुए आम’ हैं. लेकिन लोगों को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने आपत्ति जताई तो आरोपी बाइक और बोरी छोड़ वहां से भाग गए. उसे खोला गया तो अंदर से महिला का शव बरामद हुआ. अब पुलिस महिला और आरोपियों की पहचान कर रही है.
बाइक पर बोरी लाद कर जा रहे थे, बोले- 'सड़े आम हैं', खोला तो महिला की लाश थी
घटना लुधियाना के आरती चौक की है. बुधवार 9 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे फिरोजपुर रोड पर स्थित डिवाइडर के पास दो अज्ञात लोग नीली पल्सर बाइक से पहुंचे. दोनों के पास एक बोरी थी, जिसे वे डिवाइर पर ही छोड़कर जाने लगे.

इंडिया टुडे से जुड़े विवेक ढल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना लुधियाना के आरती चौक की है. बुधवार 9 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे फिरोजपुर रोड पर स्थित डिवाइडर के पास दो अज्ञात लोग नीली पल्सर बाइक से पहुंचे. दोनों के पास एक बोरी थी, जिसे वे डिवाइर पर ही छोड़कर जाने लगे. तभी आसपास के रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को उन पर शक हुआ. उन्होंने आरोपियों से पूछा कि बोरी में क्या है.
एक चश्मदीद अमरजीत ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया, “जब हमने आरोपियों से बोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने बोरी में सड़े हुए आम होने की बात कही. इस पर हमें शक हुआ. उन्होंने बाइक की चाबी रख ली.”
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में आरोपी को बाइक से उतरकर बोरी को फेंकते देखा जा सकता है. इसके बाद आरोपी किसी को फोन करता है और वहां से निकल जाता है.
वहीं दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य चश्मदीद जीवन ने बताया कि दूसरा आरोपी सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी में आया था. आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया. वहीं अमरजीत ने बताया कि बोरी को बाहर से छूने पर उन्हें किसी कुत्ते या फिर इंसान का शव होने का शक हुआ. लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डबल बोरी में बंद उन्हें एक शव मिला है. जब उन्होंने बोरी खोल कर देखी तो उन्हें महिला के कपड़े और पैर दिखे. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि महिला की नाक से खून भी बह रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की बाइक को जब्त कर लिया है. नंबर से एड्रेस का पता लगाया जा रहा है. साथ ही मृतक महिला की पहचान भी की जा रही है.
वीडियो: MNS कार्यकर्ताओं ने तोड़ा टोल प्लाज़ा, राज ठाकरे ने क्या कह दिया?