उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 साल की दलित लड़की से गैंगरेप (Kanpur Minor Gang-Rape) का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी शौच के लिए खेत गई हुई थी, तभी वहां पहले से ही मौजूद आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. पिता ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है.
यूपी में 14 साल की दलित लड़की से गैंगरेप, पिता ने कहा- पुलिस ने बयान बदलवाने की कोशिश की
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घर पर शौचालय नहीं है, इसलिए मजबूरी में पूरे परिवार को शौच के लिए खेत जाना पड़ता है. 20 अगस्त की रात लड़की शौच के लिए खेत गई हुई थी. तभी वहां पहले से ही मौजूद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. क्या है पूरा मामला?
.webp?width=360)

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. परिजनों ने बताया कि घर पर शौचालय नहीं है, इसलिए मजबूरी में पूरे परिवार को शौच के लिए खेत जाना पड़ता है. बुधवार, 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे लड़की शौच के लिए खेत गई हुई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. पिता ने बताया कि काफी देर खोजबीन के बाद बेटी घर से करीब 500 मीटर दूर खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, होश आने पर उसने बताया कि जब वह खेत पर पहुंची, तभी वहां पहले से मौजूद गांव के दीपू, रविन्द्र यादव, अरुण उर्फ भोला और इक्कू यादव ने उसे पकड़ लिया और नाले के पास खेत में खड़े पीपल के पेड़ के नीचे खींच ले गए. वहां उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और बलात्कार किया. घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद जब वे पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे, तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय कार्रवाई के नाम पर उन्हें ही आठ घंटे तक थाने में बैठाए रखा और देर रात मामला दर्ज किया गया. परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें 24 घंटे तक पीड़िता से मिलने नहीं दिया और पुलिस मामले को दबाती रही. फिर मेडिकल के नाम पर 4 घंटे तक ककवन से कानपुर तक दौड़ाया. आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता का बयान बदलने के लिए उस पर दबाव बनाने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो जिंदा दफनाने जा रहे थे आरोपी
ADCP कपिल देव सिंह मेडिकल के दौरान CHC पहुंचे और पीड़िता का हालचाल जाना और ACP से घटना की जानकारी ली. वहीं, पीड़िता के घर पहुंचे DCP दिनेश त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. परिवार की शिकायत के आधार पर गैंगरेप, SC/ST एक्ट, पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली