नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो जिंदा दफनाने जा रहे थे आरोपी
Odisha Gang Rape Case: पुलिस ने छापेमारी कर भाग्यधर दास और पंचानन दास को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी तुलु गांव छोड़कर भाग गया है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

ओडिशा (Odisha) के जगतसिंहपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया गया. पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो आरोपियों ने उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक और आरोपी है जो फिलहाल फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है.
आरोपी भाग्यधर दास और पंचानन दास भाई हैं. दोनों बनशबारा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि उन दोनों ने तीसरे आरोपी तुलु बाबू के साथ मिलकर लंबे समय तक नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया. पांच महीने पहले पीड़िता प्रेंग्नेट हो गई. जब आरोपियों को इसका पता चला तो उन्होंने मामले को छिपाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने नाबालिग लड़की को जिंदा दफनाने की कोशिश की.
NDTV ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि आरोपियों ने लड़की को मदद के बहाने बुलाया. पीड़िता जब उस जगह पर गई तो उसने देखा कि वहां एक गड्ढा खोदा गया था. इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने गर्भपात नहीं कराया, तो वो उसे उस गड्ढे में जिंदा दफना देंगे. पीड़िता किसी तरह वहां से जान बचाकर निकलने में सफल रही. इसके बाद उसने अपने पिता को सारी बात बताई. पिता ने स्थानीय थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिला मुख्यालय के अस्पताल में लड़की का इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस ने छापेमारी कर भाग्यधर दास और पंचानन दास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तुलु गांव छोड़कर भाग गया है. पुलिस ने कहा है कि वो तीसरे आरोप को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें: Yash Dayal पर दूसरी बार रेप केस, क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप का आरोप
जगतसिंहपुर में पिछले दिनों एक और नाबालिग लड़की का रेप हुआ था. आरोप है कि जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया और एक खेत में ले गए, फिर उसका रेप किया. पीड़िता खून से लथपथ पाई गई थी.
वीडियो: जेल की छत काटी, कपड़ों से बनाई रस्सी... रेप-मर्डर केस का अपराधी इस तरह जेल से भागा