उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 11 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया है. रेलवे स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन छत अचानक से गिर गई. इस हादसे में काम कर रहे कई मजदूर दब गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे से अब तक 12 मजदूरों को निकाला गया है. जबकि अभी भी कई मजदूर दबे हुए हैं.
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, लेंटर गिरने से मलबे में दबे कई मजदूर, राहत बचाव कार्य जारी
Kannauj Railway Station Accident: कन्नौज रेलवे स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन छत अचानक से गिर गई. इस हादसे में काम कर रहे कई मजदूर दब गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे स्टेशन की दूसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी. इसके लिए बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में 25 से 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक मलबे में दबे 12 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि अन्य की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मलबे में अभी और मजदूरों के दबे होने की संभावना है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- संभल में मिली बावड़ी के ऊपर बने मकान पर चला बुलडोजर, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ SDRF की टीमों को भी रवाना किया गया है. सीएम ने जिला प्रशासन को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
वीडियो: Jaipur Accident :'जयपुर हादसा नहीं होता अगर...' जानिए एक्सपर्ट्स ने जयपुर घटना पर क्या कहा?