The Lallantop

बेटे को भालू ने मार दिया, अफसरों के साथ पिता गए शव लेने, भालू फिर आया, उनकी भी ले ली जान

Chhattisgarh Bear Attack: भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई. इस घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर भी घायल हो गए. क्या हुआ था? भालू को लेकर अधिकारियों ने क्या-क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई. इस घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर भी घायल हो गए. वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची. तभी भालू ने दोबारा हमला कर दिया. दूसरी बार हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना से आसपास के इलाके में डर का माहौल फैल गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े इमरान खान की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 18 जनवरी की है. कांकेर के डोंगरकट्टा के जलिनकसा पहाड़ी इलाके पर कुछ ग्रामीण लकड़ी लाने गए थे. दोपहर 12 बजे के करीब अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में 45 साल के सुकलाल दर्रो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 22 साल के अजू कोरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. वे समय रहते गांव की ओर भागकर अपनी जान बचा पाए. इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम के साथ मृतक के परिजन और स्थानीय लोग शव को लेने घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान भालू ने फिर से हमला कर दिया. भालू ने इस बार मृतक सुकलाल के पिता शंकर दर्रो को निशाना बनाया. इस घटना में उनकी भी मौत हो गई. बीच-बचाव में डिप्टी रेंजर नारायण यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके हाथ में चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर थी. शवों को जंगल से बाहर लाने के लिए JCB मशीन का सहारा लेना पड़ा. भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की कांकेर और रायपुर की टीमें सक्रिय हो गई हैं. थर्मल ड्रोन और दो JCB की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है. भालू को ट्रैंकुलाइज़र के जरिए बेहोश कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को आशंका है कि भालू बीमार हो सकता है. हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि भालू का बार-बार हमला करना असामान्य है. इस घटना के बाद से ग्रामीण, जंगल में जाने से डर रहे हैं.

कांकेर के DFO आलोक बाजपेयी ने घटना पर बात की है. उन्होंने बताया कि भालू के हमले से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने में लगी हुई है. भालू को पकड़ने के लिए रायपुर और बिलासपुर की टीम की मदद ली जा रही है. ग्रामीणों के साथ वन विभाग के कर्मचारी पर भी भालू ने हमला किया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और जंगल की तरफ जाने से बचने की बात कही है.

वीडियो: तारीख: जब बेंगलुरु के पास आदमखोर भालू ने मचा दिया था आतंक

Advertisement

Advertisement