The Lallantop

झांसी में दलित को डंडे और चप्पल से पीटा, गालियां दीं और दिखाया तमंचा, कपड़े उतारने को भी कहा

Jhansi Dalit Man Beaten: घटना झांसी के प्रेमनगर थाने के अंतर्गत बल्लमपुर इलाके की है. यहां पर चार युवकों ने मिलकर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान युवक को जातिसूचक शब्द कहे जाते हैं और गंदी-गंदी गालियां दी जाती हैं.

Advertisement
post-main-image
दलित को पीटने का वीडियो वायरल. (Photo: ITG)
author-image
प्रमोद कुमार गौतम

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दलित युवक को बेरहमी से पीटा गया. उसे गंदी-गंदी गालियां दी गईं. कपड़े उतारने के लिए कहा गया और चप्पल से भी मारा गया. यहां तक कि उसके सामने तमंचा भी लहराया गया. पीड़ित युवक इस बीच गिड़गिड़ाता है और उसे छोड़ देने के लिए कहता है, लेकिन आरोपी उसे पीटना जारी रखते हैं. यही नहीं, आरोपी युवक खुद इसका वीडियो भी बनवाते हैं. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा है कि वह इसकी जांच करेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना झांसी के प्रेमनगर थाने के अंतर्गत बल्लमपुर इलाके की है. यहां पर चार युवकों ने मिलकर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की. पुलिस की शिकायत में बताया गया है कि हर्ष वाल्मिकी नाम के युवक को कुछ लोग जबरन बाइक पर बिठाकर ले जाते हैं. फिर उसे एक कमरे में बंद करके उसका फोन छीन लेते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. इस दौरान युवक को जातिसूचक शब्द कहे जाते हैं और गंदी-गंदी गालियां दी जाती हैं.

पिटाई का वीडियो वायरल

इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में चार युवक नजर आ रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि दो युवक पलंग पर बैठे हुए हैं. तीसरा दरवाजे पर खड़ा हुआ है और एक युवक सामने कुर्सी पर बैठा है. तभी एक युवक दूसरे शख्स से वीडियो बनाने को कहता है. फिर पलंग और कुर्सी पर बैठे दोनों युवकों के बीच बहस होती है. कुर्सी पर बैठा युवक इस बीच माफी मांगता है और गिड़गिड़ाते हुए नजर आता है.

Advertisement

फिर अचानक से पलंग पर बैठा शख्स उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर देता है. फिर वह चप्पल उठाता है. लगातार एक के बाद एक कई बार चप्पल मारता है. और देखते ही देखते असलहा निकालते हुए लात मार देता है. फिर युवक से उसके कपड़े उतारने के लिए कहता है. इतना ही नहीं डंडे से पीटते हुए युवक से सभी के पैर छूने को भी कहता है. वीडियो बेहद अमानवीय है, इसलिए यहां शेयर नहीं किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- बॉडी डबल से लेकर 'पूप सूटकेस' तक, पुतिन की सिक्योरिटी लेयर्स दिमाग हिला देंगी!

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इधर, मामले पर जानकारी देते हुए इलाके के पुलिस अधिकारी रामवीर सिंह ने आजतक को बताया कि वीडियो को संज्ञान में ले लिया गया है. वायरल वीडियो पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा और फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी.

Advertisement

वीडियो: जोधपुर में वकील के साथ पुलिस की बदसलूकी वाला वीडियो पहुंचा हाईकोर्ट पहुंचा

Advertisement