जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने सिंचाई विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 55 साल के पूरन चंद ने अपने कुछ सीनियर अधिकारियों के मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को आग लगा ली. पूरन चंद विभाग में सहायक के तौर पर काम करते थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
कई महीनों से सैलरी नहीं दी... बड़े अफसरों ने इतना परेशान किया कि कर्मचारी ने जान दे दी
Jammu Kashmir Police को पूरन चंद के घर से निकलने के बाद का CCTV फुटेज मिला है. इसमें दिखा कि वे एक पेट्रोल पंप पर गए और उन्होंने पेट्रोल से भरा एक प्लास्टिक कंटेनर लिया. इसके बाद वे उसी इलाके की तरफ गए, जहां बाद में उन्हें जली हुई हालत में पाया गया.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरन चंद जम्मू के आरएस पुरा कस्बे के रहने वाले थे. सोमवार, 10 नवंबर को वे पृथ्वीपुर गांव में रिंग रोड के किनारे खेतों में बुरी तरह जले हुए मिले. राहगीरों ने उन्हें देखकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पूरन चंद के घर से निकलने के बाद का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है. इसमें दिखा कि वे आरएस पुरा के एक पेट्रोल पंप पर गए और उन्होंने पेट्रोल से भरा एक प्लास्टिक कंटेनर लिया. इसके बाद वे उसी इलाके की तरफ गए, जहां बाद में उन्हें जली हुई हालत में पाया गया.
पुलिस ने शनिवार, 15 नवंबर को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूरन चंद, जम्मू-कश्मीर सरकार के सिंचाई विभाग में सहायक के तौर पर काम करते थे. अब तक की जांच में जो सबूत मिले हैं, उनसे पता चला है कि पूरन चंद ने अपने कुछ सीनियर अधिकारियों के लगातार मानसिक प्रताड़ना और कई महीनों की सैलरी रोकने जैसी वजहों से यह कदम उठाया.
पुलिस ने सिंचाई विभाग के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान प्रभारी जिलेदार सुरजीत कुमार और राम मूर्ति तथा सिंचाई विभाग में अमीन के रूप में काम करने वाले गिरधारी लाल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: IAS समेत दो बड़े अधिकारियों पर युवक के यौन शोषण का आरोप, सुसाइड के बाद किया सरेंडर
मीरां साहिब थाने के SHO की अगुवाई में टीम जांच कर रही है. घटनास्थल की जांच और वैज्ञानिक सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम भी बुलाई गई थी.
वीडियो: 'मौत से पहले सांसद ने दबाव बनाया...’, महाराष्ट्र डॉक्टर सुसाइड केस में नया खुलासा






















