राजस्थान में जयपुर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार अचानक बेकाबू हो गई. कार ने पैदल चल रहे लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर लोग समय रहते इधर-उधर न भागते तो मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती थी.
तेज रफ्तार ऑडी ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचला, एक की मौत, 16 घायल
जयपुर में तेज रफ्तार Audi कार ने पैदल चल रहे लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों को टक्कर मारी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने क्या बताया है?


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खारबास सर्कल के पास हुआ. यहां एक ऑडी कार पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई और फिर अचानक सड़क के किनारे की तरफ मुड़ गई. इसके बाद कार लगभग 30 मीटर तक ठेलों और दुकानों को तोड़ती हुई आगे बढ़ी और अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को कुचलती चली गई.
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक दर्जन से ज़्यादा ठेले पलट गए. ऑडी की स्पीड कितनी ज्यादा थी, इसका अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि वो जब एक खड़ी कार से टकराई, तो वह पलट गई.
मुहाना एसएचओ गुरुभूपेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा लापरवाही की वजह से हुआ. उन्होंने कहा,
ऑडी बहुत तेज स्पीड से चलाई जा रही थी. इस बात की बहुत आशंका है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: BMW कार ने बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, बेटे ने उठाए गंभीर सवाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर नगर अधिकारियों और अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का ठीक से इलाज किया जाए. उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि हादसे के वक्त ऑडी कार में चार लोग सवार थे. उन्होंने कहा,
कार के नीचे कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई. एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी जयपुर के आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं. मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट सहित जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: आरोपी की ऑडी लेकर टूर पर चले गए थे जज साहब, सस्पेंड हो गए












.webp?width=275)


.webp?width=275)




